पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व सीएम हरीश रावत का आमना-सामना हुआ। दोनों नेताओं को आमने-सामने देख सभी लोग हैरान हो गए थे। किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि दोनों नेताओं के आमने-सामने आने के बाद अब क्या होगा? दोनों नेताओं के आमने-सामने आने के बाद बीजेपी-कांग्रेस में भी हलचल बढ़ती हुई दिखाई दी थी।

कार्यक्रम में हरीश रावत एक एक कर संतों का सम्मान करते हुए सभी को माला पहना रहे थे। तभी उनके सामने कोश्यारी आ गए। दोनों मुस्कराकर मिले दोनों के हाथ में फूलों की माला थी। एक दूसरे को दोनों ने माला पहनाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि सभी संत एक होकर कहें तो कांग्रेस संत को टिकट देने से मना नहीं कर सकती है।

उन्होंने कहा कि संत एक भाव से पार्टी के पास आएं कि हम कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देना चाहते हैं। यह बात उन्होंने हरिद्वार से संत को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही। हरीश रावत ने हरिद्वार में संत सम्मेलन में शिरकत की और संतों से आशीर्वाद लिया।