हरिद्वार को भूपतवाला जसवंत एनक्लेव स्थित भज्जू रामदास कुटीर मे परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री महामंडलेश्वर रामकुमार दास जी महाराज तथा उनके परम कृपा पात्र शिष्य महंत भज्जू रामदास महाराज की पावन कृपा अनुसार एक विशाल संत समागम तथा संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री गुरु राम सेवक उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत 1008 परम पूज्य श्री विष्णु दास जी महाराज ने कहा सतगुरु के श्री मुख से निकलने वाले पावन वचन मानो अंधकार में सूर्य के प्रकाश के सामान है जिस प्रकार सूर्य का प्रकाश रात्रि के घोर अंधकार को प्रातः भोर में दूर कर देता है इस प्रकार गुरुदेव के श्री मुख से निकलने वाला ज्ञान मनुष्य के मन मस्तिष्क में बसे अंधकार को दूर कर उसमें ज्ञान का उदय कर देता है सतगुरु की शरण बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होती है इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिद विलासानन्द महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज बाबा हठ योगी महाराज महंत हरिदास महाराज महंत कैलसानंद महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत मोहनदास महाराज महंत गुरमल सिंह महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत गुरमल सिंह महाराज महंत रितेश दास महाराज महंत हितेश दास महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत परमेश्वर दास महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज श्री राम भगत दास महंत गोपाल दास महाराज महाराज श्री राधेश्याम श्री राम अवतार