हरिद्वार, 30 सितम्बर। शहजार होम्स फॉर सीनियर सिटीजन्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर हरिद्वार में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के संबंध में प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता में जानकारी देते हुए शहजार होम्स फॉर सीनियर सिटीजन्स के डायरेक्टर एमके रैना, सर्वेश गुप्ता, सुरेश पालगे व एसके अग्रवाल ने बताया कि सिडकुल स्थित होटल में आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा.महावीर अग्रवाल मुख्य अतिथी होंगे। भेल के पूर्व डायरेक्टर एमके मित्तल, आरोग्य फार्मूलेशंस के एमडी डा.मोहिंद्र आहूज विशिष्ट अतिथी होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुंबई, पुणे, भुवनेश्वर, फरीदाबाद, मुरादाबाद, रूड़की और हरिद्वार से 120 प्रतिभागी शामिल होंगे। सुरेश पालगे ने बताया कि वृद्धजनों के अकेलेपन को दूर करना जरूरी है। आपसी मेलजोल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। अकेलेपन की वजह से बुजुर्गो में डामेंशिया, डिप्रेशन, शारीरिक कमजोरी आदि समस्याएं बढ़ रही हैं। वृद्धजनों की सुविधा के लिए सभी राज्यों में डे सेंटर स्थापित किए जाएं। जहां आपसी बातचीत और शारीरिक एक्टिविटी द्वारा वृद्धजन अकेेलेपन की समस्या से छुटकारा पा सकें। जिससे वृद्धजन स्वस्थ्य रहकर समाज के प्रति योगदान कर सकें। युवा वर्ग को परिवार के बुजुर्गो का सम्मान और सेवा में समय देना चाहिए। बुजुर्गो से बातचीत कर उनका अकेलापन दूर करें। उन्होंने मांग की कि केंद्र व राज्यों के स्तर पर वृद्धजनों के लिए स्वतंत्र मंत्रालयों की स्थापना की जाए।