पिथौरागढ़ ।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने रविवार को जनपद के कनालीछीना विकास खण्ड के अन्तर्गत अधिकारिंयो के साथ भ्रमण किया इस दौरान पलेटा में नर्सरी, किसान आउटलेट, कीवी उत्पादक,डूंगरी गांव से मत्स्य तालाबों , कीवी एवम् नींबू वर्गीय फलों के उत्पादक किसानों के साथ मत्स्य तालाबों का भ्रमण कर अधिकारिंयो को गांव में कलस्टर के माध्यम से उत्पादो को बढाने के निर्देश दिए।

 

नैनी पातल कूड़े का अम्बार देख डीएम ने मौके से दूरभाष पर नगर पालिका ईओ को लगाई फटकार कहा तत्काल कूड़ा निस्तारण करने के निर्देश दिए।

 

इसके अलाव निरीक्षण के दौरान परम परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित स्थानीय उत्पादन समूह केन्द्र पातलपोखरी में समूहो की महिलाओ से स्थानीय एवं बाजार भाव ,मार्केटिंग के बारे कास्तकारो से जानकारी ली एवं सहायक कषि अधिकारी मनीषा कापड़ी को स्थानीय कास्तकारो की आय बढ़ाने, सम्बन्धित काश्तकार के लागत एवं लाभांश के आकडो की जानकारी दो दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए कहा कैसे कास्तकारो की आय बढाया जा सके की प्लानिंग पर कार्यो करे। डीएम ने कास्तकारो की हर संभव मदद करने की बात कही।

 

निरीक्षण के उपरांत डीएम ने डुगी एवं पाली गांव में मत्स्य विभाग के कार्यो एवं कलस्टर मछली तालबो,कीवी कलस्टर एव टी बोर्ड प्लांटेशन, सेब का अवलोकन करते हुए अधिकारिंयो से जानकारी ली एवं अधिकारियो को गामीणी के साथ समन्वय करते हुए अधिक से अधिक कास्तकारो को योजनाओ से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ग्राम पाली भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी एडीओ पंचायत, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिए हैं कि ग्राम में ऐसे 10 लोगों को चिन्हित करें जिनकी आर्थिक स्थिति निम्न स्तर से सामान्य हो ताकि ऐसे परिवारों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी आर्थिकी में सुधार लाया जा सके उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को ग्राम पाली के अंतर्गत मेडिसिन प्लान करते हुए एक सप्ताह के अंतर्गत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखी जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबधित अधिकारिंयो से वार्ता कर निस्तारण करने की बात की। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी गांव में कूड़ा या गंदगी हुई तो उसके जिम्मेदार गांव के संबंधित अधिकारी होंगे, तथा उन्होंने कहा कि उसे गांव का भविष्य में भ्रमण भी नहीं किया जाएगा।

 

निरीक्षण के दौरान कृषि अधिकारी उपेंद्र चौधरी, मत्स्य अधिकारी राकेश चलाल,उद्यान अधिकारी जगदीश , तहसीलदार प्रभारी कनालीछीना राम प्रसाद, ग्राम प्रधान नवीन चंद्र कापड़ी, काश्तकार पीतांबर दत्त कापडी,प्रकाश चंद्र के अलावा खंड विकास अधिकारी कनालीछीना, भूमि संरक्षण अधिकारी संबंधित पटवारी,ग्रामीण काश्तकार आदि उपस्थित रहे।