ग्रेट ब्रिटेन ने शनिवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग के कड़े मुकाबले में भारत को 4-2 से मात देकर उसे यूरोप दौरे की लगातार दूसरी हार सौंप दी। ली वैली स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में टिम नर्स (सातवां मिनट), सॉर्ब्सी थॉमस (32वां मिनट), मॉर्टन ली (34वां मिनट) और निकोलस बैंडरुक (54वां मिनट) ने विजेता टीम के गोल किए। भारत की ओर से सिर्फ हरमनप्रीत सिंह (13वां, 42वां मिनट) ही दो बार स्कोर कर सके।
यह आठ मैचों के यूरोप दौरे पर भारत की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले दौरे के पहले मैच में शुक्रवार को वश्वि चैंपियन बेल्जियम ने भारत को 2-1 से परास्त किया था। हरमनप्रीत की टीम का अगला मुकाबला दो जून को बेल्जियम से ही होगा।
भारत बीते रोज की हार के बाद ग्रेट ब्रिटेन के विरुद्ध भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सका। मेज़बान टीम ने तीसरे और पांचवें मिनट में मौके बनाने के बाद सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर अर्जित करते हुए अपना खाता खोल लिया। भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद जवाबी कार्रवाई शुरू की और 10वें मिनट में जरमनप्रीत ने विपक्षी टीम के गोल पर निशाना साधकर आक्रामकता की पहली झलक दिखाई।