*हरिद्वार की 35 छात्राओं का हुआ, उदयन शालिनी फेलोशिप के लिए चयन*
शनिवार 31st अगस्त को इस साल चयनित छात्राओं के स्वागत समारोह ग्रैंड शिवा होटल में किया गया। इस समारोह में अतिथि डॉ०किरण मोदी (यूएसएफ की संस्थापक और ट्रस्टी), ने उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि उदयन केयर दिल्ली की एक पंजीकरण संस्था है जो छात्राओं को फेलोशिप और मार्गदर्शन देता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ किरण बेदी ने
सभी बालिकाओं को प्रोत्साहित कियाऔर कहा कि वे यूएसएफ की सभी गतिविधियों में हिस्सा लें। स्वाति मिश्रा यूएसएफ फेलोशिप कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने बालिकाओ को गरिमापूर्ण महिला बनने के लिए प्रोत्साहित किया। मुकेश जोशी यूएसएफ के एसोसिएट डायरेक्टर ने उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम की सभी गतिविधियां बताई और माता पिता को प्रोत्साहित किया और बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अंत में रूपल अरोड़ा हरिद्वार चैप्टर की संयोजक ने बालिकाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया, इस समारोह में संध्या वैद (कोर टीम सदस्य), सचिन ठाकुर यूएसएफ (कोर टीम सदस्य), दीपा कार्यक्रम संचालक और सिमरन सहायक कार्यक्रम संचालक, पूर्व शालिनीज और शालिनी , और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।