राष्ट्रीय पोषण माह 2024–25 आगमी 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक मनाए जाने की तैयारियों के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी निर्मल सिंह बसेड़ा ने राष्ट्रीय पोषण माह 2024–25 आगमी 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक मनाए जाने की तैयारियों के संबंध में अवगत कराया कि जनपद में इस दौरान बच्चों के लिए एनीमिया शिविरों का आयोजन किया जाएगा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालयों में एनीमिया की जानकारी प्रदान करने हेतु शिविर का आयोजन, गंगोलीहाट कस्तूरबा गांधी में एनीमिया शिविर,वनराजी क्षेत्रो में एनीमिया शिविर के साथ ही आयुष विभाग द्वारा ग्रामों में एनीमिया की जानकारी प्रदान की जाएगी व सीडीपीओ, सुपरवाइजर एवम आंगनबाड़ी द्वारा फील्ड विजिट के दौरान बच्चों का वृद्धि मापन सत्यापन का कार्य, पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम, ग्रामों में आयुष के माध्यम से योग शिविर, खेल दिवस, टीकाकरण शिविर, प्रसव पूर्व जांच, अन्नप्राशन दिवस, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का कार्य किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल विकास विभाग से समन्वय बनाते हुई आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
बैठक में सीएमओ एच. एस. ह्यांकी, जिला आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी चंद्रकला भैसोड़ा, जिला कीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट,डीपीआरओ हरीश आर्या उपस्थित रहे।