पिथौरागढ।नपद पिथौरागढ़ की वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक श्री अजय टम्टा, मा० सांसद (लोकसभा) राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में आज शनिवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई।
बैठक मा० सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,,राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (जल जीवन मिशन) ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ,समग्र शिक्षा अभियान,राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्म , समेकित बाजा’ विकास योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,मृदा स्वास्थ्य का्ड योजना ,परम्परागत कृषि विकास योजना,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना- 20 ,महात्मा गॉधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी कार्यक्म ,दीनदयाल अन्त्योदय एन०आरOएल०एम0, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना(डी०डी०यू०जी०के०वाई0), प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण ,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी , स्वच्छ भारत मिशन- स्वच्छता पखवाड़ा,व्यक्तितगत शौचालय निर्माण (शहरी)स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) स्वजल की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकरम (उद्योग विभाग) ,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- लघु सिंचाई विभाग ,डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की संबंधित अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए अधिकारियों समीक्षा ली।
मा० मंत्री जी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो बजट संसद में पारित हुआ है वह महिलाओं,युववाओ, किसानों एवं अंतिम अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने वाला बजट मिला है अधिकारी आपस में समाजस्य बनाते हुए जनहित के विकास कार्यों को मूर्त रूप दे ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी का 2047 में विकसित भारत संकल्प पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ विकास कै कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करें।
समीक्षा के बैठक के दौरान मा0मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनमें पारदर्शिता गुणवत्ता एवं समयबद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए है कि वन विभाग में सड़क मार्ग से संबंधित लंबित वन भूमि स्थानांतरण के मामलों का सरलीकरण समाधान करना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में
प्रत्येक ग्रामीण तोक को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए 100 प्लस सड़क योजना लॉन्च की गई है इसके तहत उत्तराखंड को भी सौगात मिल है जिसक तहत जनपद की लगभग 300 सड़क मार्गों से ग्राम पंचायतो को जोड़ा जाएगा।
समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री जी ने पर्यटन, कृषि उद्यान एवं मत्स्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का ग्रुप बनाकर एग्रीकल्चर एवं पर्यटन के क्षेत्र में नई तकनीकी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि विभाग किसानों को उन्नत किस्म की सीड उपलब्ध कराए साथ ही उन्नत तकनीकी से प्रशिक्षण देना भी सुनिश्चित करें। माननीय मंत्री ने कहा मानव जीवन के लिए खेती जरुरी है।
समीक्षा के दौरान मा0मंत्री जी ने कहा अधिकारी जो भी विकास से संबंधित कार्यों की रूपरेखा तैयार करते हैं तो संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श के उपरांत भौगोलिक स्थिति के अनुसार योजनाओं को बनाए।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार हर व्यक्ति को रोजगार, पर्यटन , कृषि , उद्यान , उद्योग व्यवसाय से जुड़ने का काम कर रही है यह तभी संभव है जब प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्व का भली भांति निर्वहन करेगा।
इसके उपरांत माननीय मंत्री जी एवं जिलाधिकारी रीना जोशी ने 15 प्रारंभिक परीक्षा के सफल सहायक अध्यापक को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा ब्लॉक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी, ब्लॉक प्रमुख विनीता विनीता बफिला, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस ह्यांकी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरक सिंह कोहली, डीडीओ रमा गोस्वामी, मच अधिकारी रमेश चलाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी, नगर पालिका ईओ राजदेव जायसी, के अलावा संबंधित खंड विकास के अधिकारी एवं संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।