हरिद्वार, 13 जून। भारतीय किसानू यूनियन टिकैत का चिंतन शिविर 16 से 18 जून तक आयोजित किया जाएगा। प्रैसक्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए भाकियू टिकैत के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि लालजीवाला स्थित लालकोठी में आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर में देश के तमाम राज्यों के किसान भाग लेंगे। भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत व राकेश टिकैत भी तीन दिन किसानों के बीच मौजूद रहेंगे। संजय चौधरी ने बताया कि इस दौरान चार बैठक आयोजित की जाएंगी। जिसमें केंद्र व राज्य सरकारों की कृषि व किसान नीतियों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। एमएसपी पूरे देश के किसानों का प्रमुख मुद्दा हैं चिंतन शिविर में एमएसपी को लेकर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। जो सरकार किसानों को साथ लेकर नहीं चलेगी। उसे किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। किसानों की नाराजगी के चलते ही भाजपा पूर्ण बहुमत से दूर रह गयी। संजय चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था। जिसे सरकार आज तक भी पूरा नहीं कर पायी है। केंद्र के साथ उत्तराखंड सरकर भी किसानों को राहत देने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठा पायी है। पत्रकारवार्ता के दौरान मंडल महामंत्री अरविंद राठी, राजेंद्र राठी, राहुल चौधरी भी मौजूद रहे।