हरिद्वार। वित्तीय सेवा विभाग (DFS), भारत सरकार के निर्देशानुसार “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में वित्तीय क्षेत्र में एन्क्लैम्ड एसेट्स के सुगम और त्वरित निपटन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल गार्डन व्यू में किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि बैंकों में पड़ी निष्क्रिय या अप्रयुक्त जमा राशि को उपयोग में लाने और जमाकर्ताओं में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के दिशा में कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकर्स के साथ आगामी बैठकों में इस विषय पर भी गहनता से समीक्षा की जाएगी।

इस अवसर पर PNB,SBI सहित जिले के सभी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं ग्राहक , RBI, LIC, GIC, SEBI , म्युचुअल फंड के प्रतिनिधि एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

LDM हरिद्वार दिनेश गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार ,उत्तराखंड का पहला जिला है जिसने यह शिविर आयोजित किया। जिले के ग्राहकों की लगभग ₹76.31 करोड़ राशि बैंकों में अनक्लेम्ड है, जिसे ग्राहकों को लौटाने हेतु यह पहल की गई है।


आज के शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा 132 लोगों को कुल 1.73 करोड़ अनक्लेम डिपॉजिट वापस किए गए

ग्राहकों को RBI के UDGAM पोर्टल (udgam.rbi.org.in) के माध्यम से निष्क्रिय खातों की जानकारी और दावा प्रक्रिया समझाई गई।
इस कार्यक्रम में शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी,पीएनबी के आंचल प्रमुख महाप्रबंधक श्री अनुपम जी एसबीआई के महाप्रबंध श्री दीपेश राज, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री हरिहर पटनायक,RBI, NABARD, GIC, LIC, SEBE,MF समेत सभी बैंकों के उच्च अधिकारीगण,तथा लगभग 200 ग्राहक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बैंक तथा वित्तीय संस्थाओं के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण,एवं सभी ग्राहकों का LDM दिनेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *