हरिद्वार । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में खरीफ 2025-26 में फसल धान की उत्तपादकता एवं उपज अनुमान लगाने हेतु जनपद स्तर पर न्याय पंचायतवार चयनित ग्रामों में नामित निरीक्षण अधिकारियों द्वारा क्राप कटिंग प्रयोगों का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसके के अन्तर्गत गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जनपद हरिद्वार की तहसील हरिद्वार के ग्राम मनोहरपुर के काशतकार श्री अनिल कुमार के खेत सं0 219 में फसल धान पर रैण्डम पद्धति से योजित कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया गया जिसमें 15.700 किलोग्राम ग्राम उपज प्राप्त हुई। जिसके अनुसार फसल धान की अनुमानित उपज 32 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पायी गयी है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान से बोए गए बीज, उर्वरकों एवम् कीटनाशकों आदि के संबंध में जानकारियां ली। उन्होंने बताया कि जिले में क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों की औसत उपज और उत्पादकता के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, साथी इसके माध्यम से फसल बीमा योजना एवम् कृषि उत्पादन संबंधित विभिन्न योजनाओं हेतु डाटा तैयार किया जाता है।
इस मौके पर तहसीलदार सचिन कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी एवम् अपर सांख्यिकी अधिकारी उत्तम सिंह, मीना नेगी, अपर सांख्यिकी अधिकारी, अजय कपिल, राजस्व निरीक्षक, ज्वालापुर, श्री अरविन्द सैनी, क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *