हरिद्वार: श्री पी0एल0 शाह , अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार द्वारा जनपद के समस्त 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा-25-हरिद्वार, 26-बी0एच0ई0एल0-रानीपुर, 27-ज्वालापुर (अ0जा0), 28-भगवानपुर (अ0जा0), 29-झबरेड़ा (अ0जा0), 30-पिरान कलियर, 31-रूड़की, 32-खानपुर, 33-मंगलौर, 34-लक्सर एव 35-हरिद्वार ग्रामीण में लोक सभा के आगामी निर्वाचन के सम्पादनार्थ ई0वी0एम0 एवं वीवीपैट के उपयोग के सम्बन्ध में जागरूकता, परिचय और आसानी के लिए डिजीटल आउटरीच और अभिनव, भौतिक आउटरीच को बढ़ावा दिये जाने हेतु दिनांक 14 दिसम्बर, 2023 से प्रारम्भ होने वाले ई0वी0एम0 एवं वीवीपैट के प्रदर्शन हेतु जिला अधिकारी कार्यालय परिसर से 11 मोबाईल प्रदर्शन वेन को हरी झंड़ी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस प्रदर्शन कार्यक्रम हेतु तहसील हरिद्वार हेतु 04 मोबाईल प्रदर्शन वेन, तहसील रूड़की हेतु 04 मोबाईल प्रदर्शन वेन, तहसील लक्सर हेतु 02 मोबाईल प्रदर्शन वेन तथा तहसील भगवानपुर हेतु 01 मोबाईल प्रदर्शन वेन रवाना की गयी। उक्त प्रदर्शन 44 मास्टर टेनरों तथा 11 सुपरवाईजरों के माध्यम से विधान सभावार आवंटित मतदान केन्द्रों में लगभग 01 माह तक दिया जायेगा । इसके साथ ही जिला मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालयों पर भी जन-साधारण हेतु ई0वी0एम0 एवं वीवीपैट प्रदर्शन केन्द्र स्थापित किये गये है।
इस प्रशिक्षण के शुभारम्भ के समय तहसीलदार रूड़की/तहसीलदार भगवानपुर/नायब तहसीलदार हरिद्वार/नायब तहसीलदार लक्सर/श्री अरूणेश पैन्यूली, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/श्री देवेन्द्र सिंह अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/श्री उदयबीर सिंह बर्त्वाल, प्रशासनिक अधिकारी/श्री सुरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक/श्री विजय नेगी, कनिष्ट सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय, हरिद्वार उपस्थित रहें।