हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह ने अवगत कराया है कि सचिव जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र के क्रम में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में दिनांक 09 मई, 2025 के द्वारा धरती आबा जनजातीय अभियान उत्कृष्ट योजना की जन जागरूकता व भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से बुक्सा जनजाति के पात्र जनजातीय जनों को शतप्रतिशत लाभान्वित किये जाने हेतु दिनाँक 15 जून, 2025 से 30 जून, 2025 तक ‘‘धरती आबा अभियान और जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति‘‘ शिविर का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने अवगत कराया है कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सम्बन्धित योजनाओं से जनपद में स्थित बुक्सा जनजाति के लोगों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के अनुसार बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिनमें समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी भी स्वयं उपस्थित रहेंगे। सभी शिविर प्रातः 10.30 बजे से अपराहन 3.00 बजे तक संचालित किये जायेंगे।

उन्होंने अवगत कराया है कि विकासखण्ड बहादराबाद में शिविर का आयोजन शहीद मनोज सिंह चौहान, रा०इ०का० गैण्डीखाता में दिनांक 16.06.2025 (सोमवार) जिसमें गैण्डीखाता व इन्द्रानगर तोक के बुक्सा जनजाति के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। दिनांक 19.06.2025 (गुरुवार) स्थान बारातघर रसूलपुर, ग्रा०प० रसूलपुर मीठीबेरी रसूलपुर, क्षेत्र के था दिनांक 21.06.2025 (शनिवार) मॉडल विद्यालय, राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, लालढांग, लालढांग, नयागाँव व मौहल्लापुरी के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय सगसपुर दिनांक 23.06.2025 को प्राथमिक विद्यालय समसपुर कटेवड (सोमवार) जसपुर चमरिया, तथा दिनांक 27.06.2025 (शुक्रवार)को प्राथमिक विद्यालय ढंडियानवाला, जिसमें ढंडियानवाला व मीठीबेरी के बुक्सा जनजाति पात्र लाभार्थियों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग करें ताकि शिविर स्थल पर सेवाओं/योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किये जाने हेतु विभागीय स्टॉल लगाते हुए जिससे कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ से क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया जा सके।

——–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *