*कोतवाली ज्वालापुर*

*हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*

*मोटरसाइकिल चोर को मय चोरी की मोटर साइकिल के साथ धर दबोचा*

*आरोपी के कब्जे से 04 अदद मोटर साइकिलें बरामद*

*02मोटर साइकिल कोतवाली ज्वालापुर के मुकदमा से ही है संबंधित, अन्य दो मोटरसाइकिलों की जा रही है जानकारी*

दिनांक 17/05/2025 को वादी सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल देवासी सुल्तानपुरी माधुरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाना व वादी नवल‌ कोरी पुत्र चंन्दन कोरी निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी सुखी नदी भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0स0-247/2025व मु0अ0स0- 250/2025 पंजीकृत किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम/बरामदगी हेतु जनपद हरिद्वार के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में टीमें गठित की गई।

टीमों द्वारा कड़ी सुरागरशि पतारसी कर/ मेनुअली कर मुखबिर ख़ास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया सन्दिग्ध व्यक्तियों/वाहनो की प्रत्येक दिन/रात्रि में अलग -अलग स्थानों पर चैकिंग की गई ।

उक्त के क्रम में दिनांक 18/05/2025 को दौराने चैकिंग आरोपी नमन पाल पुत्र उमेश पाल निवासी बालाजी धाम के पास आनंद विहार कॉलोनी श्यामपुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार मय चोरी की मोटर साइकिल के साथ सेक्टर 2 के पास निकट नेहरू युवा केंद्र से पकड़ा गया।

दौराने पूछताछ आरोपी की निशा देही पर 03 और मोटरसाइकिलें अलग-अलग स्थान से चोरी की गई थी बरामद की गई ।

02 कोतवाली ज्वालापुर से संबंधित मुकदमों में है,अन्य मोटरसाइकिल के संबंध में अन्य थानो से जानकारी की जा रही है।

*नाम पता आरोपी*
नमन पाल पुत्र उमेश पाल निवासी बाला जी धाम के पास नंन्द विहार कॉलोनी श्यामपुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी का विवरण*
1-मो0साईकिल स्प्लेंडर नम्बर UP-12AF-7128
2-मो0साईकिल स्प्लेंडर नम्बर UK08AT-4691
3-मो0साईकिल स्प्लेंडर नंबर UA-07M-7829
4-मो0 साइकिल होंडा ड्रीम नंबर UK07-BF3424

*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक नवीन नेगी
( प्रभारी चौकी रेल )
2-कां0महावीर पुंडीर
3-कां0 अंकुर चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *