कोतवाली ज्वालापुर

निरीक्षण के दौरान फरियादी महिलाओं को कप्तान का तोहफा, महिला हेल्प ड़ेक्स रुम का किया उद्घाटन

घरेलू परिवेश में महिलाएं बिना किसी झिझक के बता पाएंगी अपनी समस्या

निर्णित माल मुकदमा का जल्द किया जाए निस्तारण, लंबित मुकदमों की विवेचना में भी लायी जाए तेजी

थाना परिसर में रखे वाहन माल मुकदमादी का करें तत्काल निस्तारण, सीओ ज्वालापुर स्वयं करें मॉनेट्रिंग

आज दिनांक 19.05.2025 को एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर अन्य पुलिस ऑफिसर्स की उपस्थिति में सालाना निरीक्षण किया गया। सेरिमोनियल गार्द की सलामी के पश्चात शुरु हुए वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री डोबाल द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, बैरक/मैस/ कार्यालय के मौजूदा हालात का मुआयना करते हुए साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही थाने परिसर में रखें मुकदमे से संबंधित वाहनो को सही जगह पर व्यवस्थित करें एवं उनकी नीलामी की प्रक्रिया को चालू करें जिससे कि लंबित मुकदमा का भी निस्तारण हो सके l

इस दौरान श्री डोबाल द्वारा कोतवाली परिसर में स्थापित किए गए महिला डेस्क कक्ष का उद्घाटन कर उन महिलाओं को एक विशेष तोहफा दिया जो फरियाद लेकर कोतवाली आने से इसलिए झिझकती हैं कि लोगों के सामने अपनी समस्या कैसे बताए।

महिला सहायता कक्ष में नियुक्त महिला आरक्षी उनकी समस्या को सुनेंगी भी और निस्तारण के उपाय भी करेंगी। इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं होनी चाहिए l

हथियारों की साफ-सफाई जांचने के बाद निर्देशित किया कि असलाहो की सफाई साप्ताहिक रूप से कराई जाए सभी जवानों को इसकी ट्रेनिंग दी जाए तथा इसके पश्चात थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना आदि स्थानों का क्रमवार निरीक्षण करते हुए श्री डोबाल द्वारा मातहत निम्नलिखित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए-

1- कोतवाल और हैड मोहर्रिर सुनिश्चित करें कि अस्लाह की सफाई सहित उनकी प्रैक्टिस निरंतर रूप से कराय़ी जाए। आपदा राहत उपकरणों को भी समय-समय पर चैक कर सही दशा में रखा जाए।

2- महिला सहायता कक्ष का सुचारू रूप से इस्तेमाल किया जाए और आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण को कोतवाली प्रभारी स्वयं मॉनिटर करें।
3- पीड़ित की शिकायत को कार्यालय स्टाफ प्रभारी के सम्मुख रखें और प्रयास करें कि पीड़ित को जल्द मदद मिले।
4- कोतवाली प्रभारी समय-समय पर सैनिक सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याओं की जानकारी करें। किसी समस्या का निस्तारण अगर मेरे स्तर का हो तो मेरे संज्ञान में लाया जाए।
5- मालखाना मोहर्रिर निर्णित माल मुकदमाती के निस्तारण के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास करें। इस कार्यवाही को सीओ ज्वालापुर मॉनिटर करेंगे।
6-निरीक्षण के दौरान कुछ अभिलेख अध्यावधिक नहीं पाये गये जिस हेतु क्षेत्राधिकारी एंव प्रभारी निरीक्षक को एक निश्चित समयावधि के अन्तर्गत पूर्ण करते हुए सभी अभिलेख अध्यावधिक करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
7- कोतवाली प्रभारी प्रत्येक सप्ताह विवेचकों का ओआर लें तथा दर्ज मुकदमों की विवेचना में हुई प्रगति की जानकारी कर संबंधित सीओ को रिपोर्ट करें।
8- चारधाम यात्रा के दौरान जाम की समस्या को सुलझाने के लिए चेतक कर्मी भी अपना योगदान दें। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर यातायात को सुचारू करने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।
9-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर को अवगत कराया कि समस्या लेकर आ रही सभी महिलाओं एवं संबंधित समस्याओं का रजिस्टर में रिकार्ड रखा जाए एंव जिनकी समस्या सही पाये जाये उसमें तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाते हुए महीने के आखिर में गोस्वारा बनाएं।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, सीओ ज्वालापुर अविनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *