हरिद्वार। दीपावली से पूर्व त्यौहारी सीजन में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं।खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद किया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़े गए पनीर को नष्ट करा दिया।
बता दें कि दीपावली से पूर्व त्यौहारी सीजन में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं। इसी के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मिलावट खोरों के खिलाफ कमर कसी हुई है, जिसके चलते आज तड़के करीब 3 बजे जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने हरिद्वार जनपद में बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की। एफडीए विजिलेंस टीम ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन को रोका।
तलाशी लेने पर बोलेरो से चार कुंतल पनीर बरामद हुआ, जिसे देहरादून ले जाया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में पीर के सैंपल लेकर जांच के लिए सील कर भेज दिए तथा पनीर को मौके पर नाश कर दिया। टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।