हरिद्वार। कलेक्ट्रेट सभागार में श्री लवकुश कुमार, मा० सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति के व्यक्तियो पर अत्याचार/ उत्पीड़न के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्री लवकुश कुमार, मा० सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने एसपी सिटी पंकज गैरोला से जानकारी ली कि अनुसूचित एससी एसटी पीड़ितों ने प्राथमिक कितनी दर्ज कराई गई और उनमें से कितने केस निस्तारित हुए और कितने लंबित है की जानकारी लेते हुए दर्ज आकड़ो ठीक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लीड बैंक मैनेजर से कहा कि जनधन खाते एवं शिक्षा ऋण में अनुसूचित जाति का प्रतिशत बहुत कम है इसको लेकर उनके द्वारा नाराजगी जताई साथ ही सुझाव दिया वर्कशॉप लगाकर लोगों को जागरूक करे जिससे कि जनधन में लोगों का प्रतिशत बढ़ सके।
उन्होंने जनपद में छात्रावास को लेकर संतोष व्यक्त किया और अनुसूचित बालिकाओ के लिए कितने छात्रावास है की जानकारी ली, तो अधिकारियों ने बताया कि 11 कस्तूरबा गांधी छात्रावास है जनपद में एससी/एसटी की छात्राएं है फिर उन्होंने छात्रावास की स्थिति को लेकर जानकारी ली , सफाई व्यवस्था और भोजन की मॉनिटरिंग, समय-समय पर विजिट भी करने के निर्देश दिए।
मनरेगा के तहत जिनके पास जॉब कार्ड है वो काम कर भी रहे है कि नहीं सत्यता जांचे, सरकारी धन का सद्पयोग हो दुरुपयोग नहीं। ओल्ड एज, राष्ट्रीय वृद्ध और किसान पेंशन योजना में जनपद में प्रतिशत कम है, साथ ही विधवा पेंशन में जल्द समाधान हो उनसे अनावश्यक भाग दौड़ न कराए जाने के निर्द्रेश दिए।
समाज कल्याण अधिकारी ने पेंशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा के लिए बताया, तो उन्होंने कहा कि धरातल पर जो लोग हैं गरीब तबके के लोग हैं जो ऑनलाइन नहीं जानते उनके लिए विशेष उपाय किए जाएं और उनको जागरूक भी किया जाए जिससे कि सरकार द्वारा जो भी योजना बनाई गई है वह धरातल पर नजर आए।
अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने श्री लवकुश कुमार, मा० सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का धन्यवाद दिया ओर उनके द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव जो दिए गए हैं उसे पर अमल करने की कोशिश करेंगे साथ ही विभाग के द्वारा जो त्रुटियां हुई है उसको सही कराकर सूचना नहीं दे पाए वह जल्द ही पूरी करवा कर उपलब्ध करा देंगे ।
बैठक में निदेशक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग वीके सिंह, सीएमओ डॉ अनिल उपाध्याय एसडीएम अजयवीर सिंह,गोपाल सिंह चौहान, जितेंद्र कुमार, जिला पंचायत अधिकारी अतुल प्रताप सिंह जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोर्वधन सिंह सहित जनपदीय अधिकारी आदि मौजूद थे।
———–