*साईबर सेल हरिद्वार*

*कम्पनी के अधिकारियों/कर्मचारियों को साईबर फ्रॉड के बारे में किया जागरुक व दिए टिप्स*

*सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सावधानी से प्रयोग करने के बारे में चेताया

*सोशल मीडिया एकाउंट पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन/विरिफिकेशन के बारे में भी दी गई जानकारी*

एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा द्वारा प्रभारी साईबर सेल इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार व साइबर सेल टीम के साथ सिडकुल स्थित किर्बी कम्पनी के कर्मचारियों को साईबर फ्रॉड एंव अन्य कानून के संबंध में जागरुक किया गया।

 

अपने व्याख्यान के दौरान श्री मेहरा द्वारा कर्मचारियों को वेतन खातों, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी, डिजिटल अरेस्टिंग, स्ट्रांग पासवर्ड, समय-समय पर पासवर्ड चेंज करना, हुबहू दिखने वाली एप/ईमेल/वेबसाइट से सावधानी, ऑनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने सम्बन्धी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जॉब/रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी, सोशल मीडिया पर like करने के नाम पर मिलनी वाली जॉब, whatsapp/Instagram/telegram ग्रुपों में शामिल कर रुपयों की इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही धोखाधडी, हॉस्पिटल में भर्ती परिचित व्यक्ति के ईलाज के नाम पर, रुपये दुगुने करने के नाम पर होने वाली ठगी एवं पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के संबंध में जागरुक किया।

 

एएसपी सदर व साईबर सेल टीम ने किर्बी कम्पनी सिडकुल के कर्मचारियों को हाल-फिलहाल जनपद व अन्य स्थानों पर घटित हुए साईबर फ्रॉड के बड़े मामलो की जानकारी देते हुए उक्त घटनाओं में पीड़ित द्वारा बरती गई लापरवाही के बारे में बताया।

 

कर्मचारियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अज्ञात अकांउट के माध्यम से किए जाने वाले हनी ट्रैप संबधी ठगी व ब्लैकमेल प्रकरणों में विशेष सावधानी बरतने के लिए भी चेताया एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें के सम्बन्ध में पम्पलेड वितरित किए गए।

 

साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 अथवा National cyber crime reporting portal (NCRP) www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने हेतु अवगत कराया गया।

 

इस मौके पर व लगभग 100 कर्माचारी मौजूद रहे जिन्होने पुलिस के इस कार्य को सराहते हुए भविष्य कम्पनी में इस प्रकार का कैम्प लगाने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के डीजीएम-एचआर धीरेंद्र चौहान ने किर्बी के अनुरोध पर इस महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन पर श्री जितेंद्र मेहरा और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।

 

इस दौरान राजेश कुमार, रजत कपूर, सुरेश अरोडा, लवी गुप्ता, विनीता पुण्डीर, सलभ गुप्ता, पदम, अभिनव पंवार, राहुल दत्त शर्मा, नूर मोहम्मद एवं अन्य कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।