हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2024 अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं के चैथे दिन आज दिनांक 16.11.2024 को बास्केटबाॅल, ताईक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही हाॅकी प्रतियोगिताओं हेतु ट्रायल भी आयोजित किये गये। खेलकूद प्रतियोगिताओं 300-350 दर्शक/खिलाड़ी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा अपने-अपने खिलाड़ियों/टीमों का उत्साहवर्धन किया गया। सायं 05ः00 बजे तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्राप्त अन्तिम परिणाम निम्नानुसार हैं, अन्य प्रतियोगितायें जारी हैं-
क्र0
सं0 खेल विधा आयु वर्ग भार वर्ग बालक
प्रथम द्वितीय तृतीय

1
ताईक्वांडो
अण्डर-14 37-41 किग्रा अंश हर्ष दूबे अर्जुन कुमार, ऋषभ सिंह
41-45 किग्रा अरमान अहमद सार्थक उज्ज्वल सिंह, शौर्य
2 बास्केटबाल अण्डर-20 – होमीस डी0ए0वी0 गुरूकुल
बास्केटबाल के अण्डर-20 बालक वर्ग में होमीस की टीम ने 10 प्वाईंट्स अपने वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित किया, जबकि डी0ए0वी0 तथा गुरूकुल की टीम क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
ताईक्वांडो में अंश एवं अरमान अहमद ने अण्डर-14 के अपने-अपने भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि हर्ष दूबे व सार्थक ने सिल्वर तथा अर्जुन कुमार, ऋषभ सिंह एवं उज्जवल सिंह, शौर्य ने ब्रोंज मेडल जीते। हैण्डबाॅल की प्रतियोगितायें नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की गयी, जिसमें बालक वर्ग की अण्डर-14, अण्डर-17 व अण्डर-20 में डी0ए0वी0, एन0एल0 एकेडमी, नवोदय विद्यालय, शिवडेल स्कूल, के0वी0 बी0एच0ई0एल0, गुरूकुल कांगड़ी की टीमों के मैच के जारी है, जिसमें अण्डर-14 बालक वर्ग में शिवडेल स्कूल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। हैण्डबाॅल व फुटबाॅल प्रतियोगिताओं के अन्तिम परिणाम आने शेष हैं।
निर्णायकों में बास्केटबाल-श्री संजय चैहान, निकुंज, श्रीमती शालू तोमर, हिमांशु, निरंजन, मनोरम, इन्द्रेश, शरद, आकांक्षा, समीर, अमन, अतुल, आलोक, हैण्डबाल में भरत सिंह, विपिन साह, शुभम चैधरी, ताईक्वांडो में मेघ, अलीषा, मो0 ज़ाकी, अंकुश, कीर्ति ने अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री प्रशांत आर्या-निदेशक खेल एवं युवा कल्याण, अपर निदेशक खेल-श्री अजय अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर युवा कल्याण श्री शक्ति सिंह, सहायक निदेशक श्री नीरज गुप्ता, अजीत शर्मा-पतंजलि विश्वविद्यालय, श्री अनुराग झा, श्री आदेश डबराल आदि उपस्थित रहे, जिनके द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।