uttarakhand dehradun सीडीओ ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया  

uttarakhand dehradun मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने रेंजर्स ग्राउंड में 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे दस दिवसीय सरस मेले की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां तय समय पर पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि सरस मेला को दिव्य और भव्य रूप प्रदान करना हमारा उद्देश्य है। uttarakhand dehradun

uttarakhand dehradun यह आयोजन 18 अक्टूबर से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने मेला के आयोजन के दौरान पेयजल, शौचालय, पार्किंग, अग्निशमन, विद्युत, स्वच्छता सहित अन्य समुचित व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिशा निर्देश दिए।उन्होंने पुलिस अधिकारियों को में प्रवेश एंव निकासी सहित सरस मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिए। कहा कि आयोजित दस दिवसीय सरस मेले में लोक सांस्कृतिक एवं विविध संस्कृति का आकर्षण रहेगा।

साथ ही उत्तराखंडी खानपान व व्यंजन के स्टाल, उत्तराखंडी परिधान,विभिन्न राज्यो के स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल आदि के साथ ही प्रतिदिन संध्या को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएंगी। आयोजन में उत्तराखंड के समस्त जनपदों से कुल 136 स्टॉल और अन्य राज्यो के कुल 50 स्टॉल लगाए जाएंगे।देश प्रदेश के कुल 186 स्टॉल लगाए जाएंगे। uttarakhand dehradun

uttarakhand dehradun उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 18 तारीख को पाइरेट्स ऑफ वाराणसी और टीम टोरनेडो द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 19 तारीख को पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 20 तारीख को कुंदन चौहान जी द्वारा जौनसारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, 21 को किशन महिपाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 22 को कुलानंद घनसाला और टीम द्वारा रामलीला मंचन, 23 को दर्शन कैलाश द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 24 को लाइव परफॉर्मेंस इंडियन ओसन का कार्यक्रम, 25 को लोकगायक अमित सागर द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम, 26 को लोकगायक गजेंद्र राणा एवं पूनम सती द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। uttarakhand dehradun

मेले को सफल बनाने हेतु प्रत्येक दिन गोष्ठी एवं कार्यशाला हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किये गए हैं, जो अपने-अपने दिवस में आयोजित गोष्ठी/कार्यशाला के प्रभारी होंगे।गठित समिति के सदस्य प्रतिदिन आपस में समन्वय बैठक करते हुए मेले के सफल आयोजन की तैयारी की कार्यवाही से अवगत कराएंगे। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी के.के.अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. वंदना सेमवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेद्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You missed