हरिद्वार 04 अक्टूबर, 2024 जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार के ग्राम सभा बहादरपुर जट, विकासखण्ड बहादराबाद में स्थानीय युवाओं को रंगशाला प्रशिक्षण हेतु 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 01.10.2024 को सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यशाला के में महिला/युवक मंगल दल के सदस्यों तथा स्थानीय युवाओं को दूरदर्शन के वरिष्ठ रंगकर्म विशेषज्ञ श्री विशाल सावन एवं श्री रमन सिंह रावत द्वारा रंगकर्म की बारीकियों से परिचय कराया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बहादरपुर जट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन ग्राम सभा बहादरपुर जट तथा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद में किया गया। शिविर में 30 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

एक अन्य कार्यक्रम में आज दिनांक 04.10.2024 को खेल महाकुम्भ-2024 अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ न्याय पंचायत सलेमपुर के पी0एम0 श्री जवाहर नवोदन विद्यालय रोशनाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़मीरपुर श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, सी0आर0सी0 श्री विनेश चौहान एवं स्थल संयोजक प्रधानाचार्य श्री लाजपत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता की विभिन्न खेल विधाओं में न्याय पंचायत से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जैसे-3000 मी, 600 मी0 दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, खो-खो, कबड्डी आदि में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 3000 मी0 दौड़ में ऋतिक ने प्रथम व रचित ने द्वितीय स्थान, 1500 मी0 दौड़ में ऋतिक ने प्रथम व हर्षित ने द्वितीय स्थान तथा 100 मी0 दौड़ में सन्नी ने प्रािम व अमन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संचालन में खेल समन्वयक श्री धर्मवीर सिंह, दिनेश वर्मा, मनमोहन, संजय, हेमंत, मुकेश सिंह, रवि, अरूण, रमेश, गंगा प्रसाद, सुधांशु मोहन, महक सिंह एवं प्रेमपाल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक अन्य कार्यक्रम में आज दिनांक 04.10.2024 को जनपद में पंजीकृत प्रान्तीय रक्षक दल स्वयंसेवक की मृत्यु/स्थायी रूप से अपंग होने पर उनके पात्र एक आश्रित को अनुकम्पा के आधार पर पी0आर0डी0 के रूप में पंजीकृत/भर्ती हेतु स्थान-पुलिस लाईन रोशनाबाद, हरिद्वार में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान कुल 32 आश्रितों में से 19 सफल घोषित हुए, शेष 14 निर्धारित मानक पूर्ण नहीं करने पर अयोग्य घोषित हुए।

इस चयन प्रक्रिया में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय-जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी/सदस्य सचिव चयन समिति, श्री मुकेश कुमार भट्ट-व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग तथा श्री संदीप खंकरियाल-क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नारसन आदि उपस्थित रहे।

……………………………..

You missed