संबंधित खंड विकास अधिकारी नियमित ग्राम पंचायतो का भ्रमण कर कार्यो में तेजी लाये जिलाधिकारी

 

बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोष जनक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी कार्य समय से पूर्ण कराएं।कार्यों में गुणवत्ता एवं मानक का अवश्य ध्यान देने,कार्यों में वित्तीय व्यय के सापेक्ष भौतिक प्रगतिअनिवार्यत होने के निर्देश दिए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत व्यक्तिगत लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसके लाभार्थियों का डेटा एक सप्ताह के अंदर सत प्रतिशत फ़ीड करना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि जनपद में ओडीएफ प्लस संबंधी समस्त कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी ग्रम पंचायतों में वीडियो नियमित रूप से सत्यापन कर प्रत्येक सप्ताह सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


बैठक में जिलाथिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों को अनिवार्यतः मॉडल के रूप में क्रियाशील रखा जाय।उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है अतः इस प्रकार के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा मैकेनिज्म विकसित कर सामुदायिक शौचालयो की नियमित रूप से निगरानी रखी जाए तथा समय समय पर निरीक्षण किया जाए। लोगों को इसके उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाए। कहा कि यूनिवर्सल सैनिटेशन कवरेज,ओडीएफ प्लस के अंतर्गत जनपद में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उन्हें समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाय ।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर सफाई संबंधी प्लान बनाते हुए तलब करने के निर्देश दिए साथ ही मैनपॉवर बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, डीपीआरओ हरीश आर्य , ईओ नगर पालिका राजदेव जायसी, जिला पंचायत निर्मल उप्रेती, के अलावा संबंधित खंड विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ।

You missed