जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी द्वारा चंडाक में निर्माणाधीन कारागार(जेल) का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पुलिस, राजस्व, ब्रिडकूल एवम् कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुई निर्माणाधीन कारागार में अवशेष कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन जेल का मौका मुआयना करते हुए विगत दिनों जनपद हुई अतिवृष्टि के कारण निर्माणाधीन जेल की दिवारो में जो क्रैक्स आए हैं उन्हें चिन्हित कर जेल की जो दिवार ध्वस्त हो चुकी है तत्काल उसका इस्टीमेट बनाते हुई ध्वस्त/क्षतिग्रस्त हो चुकी दिवार में पुनः निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एवम् जेल निर्माण, राजस्व, ब्रिडकुल से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन जेल के जो भी कार्य किए जाय,उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, यदि गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाती है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुई आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन जेल परिसर अन्तर्गत अनावश्यक मिट्टी के ढेर को ढलान की ओर न रखने के साथ ही अन्यत्र रखने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जेल का निर्माण जो लम्बे समय से चल रहा था उसमे कार्य प्रगति पर है विशेष तौर पर आउटर वॉल है व जेल ढाल वाली जमीन पर निर्माणाधीन है उसमें इरोजन हुआ है व दिवार के पिलर पर विगत दिनों हुई अतिवृष्टि से कुछ क्रैक्स आए है, उन्होंने कहा कि कैदियों का जो सेल निर्माणाधीन है उसमें जेल के मानक के अनुरूप कार्य किए जाने है व जेल कार्मिकों हेतु आवासीय भवन में फिनिशिंग के कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए ताकि जेल को जल्द ही पुलिस विभाग को हस्तांतरित किया जा सके।

निरीक्षण में सीओ परवेज अली, राजस्व उपनिरीक्षक विजय पंत के साथ ही ब्रिडकुल के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।