***प्राथमिक विद्यालय, डंढ़ेडी में आयोजित टैलेंट कंपटीशन में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का कार्य जारी
*** गोल्डी मसाला कंपनी की ओर से प्रतिभागियों को ड्रेस किट वितरित
हरिद्वार। बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी-डंढेड़ी के निर्माण में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं
छिपी हुई ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए आर एल फाउंडेशन एवं रैंकर्स न्यूज एवं यूट्यूब चैनल के तत्वावधान में शुरू कौन बनेगा टाप रैंकर्स टेलेंट कंपीटिशन का खुमार ग्रामीणों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दौड़, कबड्डी, बैडमिंटन एवं डांसिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में प्राथमिक विद्यालय, डंढ़ेडी के प्रांगण में चल रहे कंपीटिशन में मंगलवार को कबड्डी एवं बैडमिंटन के रोमांचक मुकाबले खेले गए। वहीं डांसिंग प्रतियोगिता में भी स्थानीय कलाकारों ने कमाल का प्रदर्शन किया। मैदान में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। प्रतिभागियों के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। गोल्डी मसाला कंपनी की ओर से बैडमिंटन एवं कबड्डी के खिलाड़ियों को ड्रेस किट प्रदान की गई है। जल्द ही डांसिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी ड्रेस किट दी जाएगी। ड्रेस किट पाकर खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वही उनके परिजन भी हर्ष से फूले नहीं समा रहें हैं।ग्रामीणों को भरोसा हो चला है कि आने वाले समय में उनका भी भाग्य बदलने जा रहा है।
इस मौके पर बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक पंकज शांडिल्य ने बताया कि स्मार्ट सिटीज मिशन का उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र के विकास को सक्षम करके और प्रौद्योगिकी का उपयोग करके, विशेष रूप से ऐसी प्रौद्योगिकी जो स्मार्ट परिणामों की ओर ले जाती है, आर्थिक विकास को गति देना और लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। उन्होंने ग्रामीणों से भी सरकार के विकास कार्यों में भरपूर सहयोग की मांग करते हुए कहा कि गांव में उद्योग को आने दीजिए, इससे आपका एवं आपके परिवार का विकास सुनिश्चित है। गांव में ही रहकर उच्च स्तरीय शिक्षा, चिकित्सा,आवास, मनोरंजन, रोजगार और व्यापार करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों को आगा करते हुए कहा कि गांव में विकास के आहट पाते ही दलाल सक्रिय हो गए हैं ऐसे में वह किसी के बहकावे में न आएं। सरकार आपके साथ है और आपको सरकार के साथ ही रहना चाहिए। बाइटवेव इंडस्ट्रियल साइंस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, तुलिप प्लांट एम एंड वाई सोलर प्राईवेट लिमिटेड, पुष्कल फर्मा, डंढे़डी यूथ फाउंडेशन रजि., डंढ़ेडी औद्योगिक विकास सोसायटी रजि, रैंकर्स हास्पिटल महिला बिजनेस क्लब रजि, वूमैन एम्पावरमेंट क्लब आफ इंडिया, जर्नलिस्ट वैलफेयर क्लब आफ इंडिया, रैंकर्स न्यूज एवं यूट्यूब चैनल के साथ ग्राम प्रधान विकास सैनी सहित अन्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए है।