दिनांक 19 सितंबर से 20 सितंबर तक राज्य स्तरीय जूडो बालक/ बालिक प्रतियोगिता का आयोजन रुद्रपुर उधम सिंह नगर में किया गया जिसमें जनपद हरिद्वार की टीम में अंडर 14 भुवन गोल्ड मेडल रजनी सिल्वर अथर्व ब्रांच तथा अंदर-19 नीलम गोल्ड सुमैया साहिब शिवानंद सिल्वर अंडर 17 शिवानंद गोल्ड सिद्धार्थ ब्रांच तनु सिल्वर चांदनी और रचित ब्राउंस मेडल कुल13 मेडल जीतकर जनपद हरिद्वार का नाम रोशन किया टीम मैनेजर हिमांशु थापा कोच सुनीता देवी कविता देवी सभी को मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बहुत-बहुत बधाई दी जनपद हरिद्वार ने प्रदेश स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया