जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में कुमोड, भदेलागूंठ मे पि.ट.कुल एवं यूपी.सी.एल की परिसंपत्तियों के हस्तांतरण हेतु संबंधित निगमों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पिटकुल व यूपीसीएल की भूमि संपत्ति के हस्तांतरण के संबंध में आयोग द्वारा दिए गए निर्णय एवं शासन द्वारा शासन की अधिसूचना के बारे में जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती जोशी को दी गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों निगमों के अधिकारी जिन स्थानों पर परिसंपत्तियों के हस्तांतरण में समस्याएं आ रही है उनका स्थलीय निरीक्षण कर आपस में समन्वय बनाते हुए आ रही समस्याओं का अपने स्तर से निराकरण करने का प्रयास करें। जिलाधिकारी द्वारा दोनों निगमों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि वह अपने अपने निगम की आवश्यकता के अनुसार परिसंपत्तियों का विवरण आपस में साझा कर आपस में सहमति बनाकर आगे की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। यदि इसके उपरांत भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पता है तो संबंधित मामला शासन स्तर को स्थानांतरित किया जा सकता है।
बैठक में तहसीलदार पिथौरागढ़ विजय गोस्वामी सहित पिटकुल एवं यूपीसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे।