हरिद्वार, 02 सितंबर: राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में बीएचईएल हरिद्वार में, राजभाषा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । उत्सव का शुभारंभ वेक्स सभागार में “निबंध प्रतियोगिता” के आयोजन के साथ किया गया, जिसमें लगभग 30 कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक (डब्ल्यूईएस, सीआईएक्स) श्री जितेन्द्र कुमार पुंडीर ने, सभी प्रतिभागियों को राजभाषा उत्सव की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि बीएचईएल हरिद्वार एक तकनीकी संस्थान होने के बावजूद, राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है ।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार प्रभाग में सितंबर माह, राजभाषा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । इस दौरान कर्मचारियों के लिए विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं सहित विभागीय राजभाषा शील्ड एवं मूल रूप से हिंदी में सर्वाधिक कार्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राजभाषा उत्सव पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर वरि. उप महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री हरीश सिंह बगवार सहित राजभाषा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।