*हरिद्वार 16 अगस्त,2024* आपदा प्रबन्धन अधिकारी, मीरा रावत ने अवगत कराया कि गत दिवस श्री विनय रूहेला, मा० उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबन्धन सलाहकार समिति (राज्य मंत्री) महोदय, द्वारा तहसील हरिद्वार के अन्तर्गत रणसूरा गाँव के निकट सोलानी नदी का जलस्तर बढने व नदी का प्रवाह कृषि भूमि की ओर बहने से काश्तकारों की कृषि भूमि में कटाव एवं गन्ने की फसल क्षति होने की दृष्टिगत आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण / भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आपदा प्रबन्धन अधिकारी, नायब तहसीलदार, गन्ना आयुक्त, लेखपाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण, ग्राम प्रधान सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। निरीक्षण भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान, ग्रामीणों व विभिन्न विभागीय अधिकारियों से वार्ता व विचार-विमर्श किया गया।

सोलानी नदी की धारा प्रवाह बदलने से काश्तकारों की कृषि भूमि का निरन्तर कटाव हो रहा है तथा काश्तकारों की फसल क्षति हो रही है।

सोलानी नदी में पानी के तीव्र बहाव के कारण जौरासी पुल के तटबंध को भारी क्षति पहुंची है। लोक निर्माण विभाग रूड़की द्वारा पुल की सुरक्षा हेतु तात्कालिक सुरक्षा के तहत रेत की बोरियों लगायी गयी है।

पुल के तटबंध क्षतिग्रस्त होने से सड़क मार्ग को भी क्षति पहुंची है जिससे उक्त स्थल पर दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है।

इस जलग्रहण क्षेत्र के अन्तर्गत जल की समुचित निकासी नहीं है जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

श्री मोहकम सिंह, ग्राम प्रधान, ग्राम रणसुरा, तहसील हरिद्वार (मो0-9837638756, 6395612875) द्वारा मा० उपाध्यक्ष महोदय को विगत 02 वर्षों से आपदा से हुई क्षतिग्रस्त पुल, सड़क व नालों के सम्बन्ध में निम्न बिन्दुओं पर लिखित प्रस्ताव दिये गये ग्राम रणसूरा में जौरासी के पास सोलानी नदी पर बना हुआ पुल की ठोकर क्षतिग्रस्त हो गई है। इसको बनाने की कृपा करें।

सोलानी व रतमऊ नदी दोनो यहाँ आकर इक्कठा होने कारण लोगो की कई 100 बीघा उपजाऊ भमि कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई जिससे बच्चो के भरण-पोषण की उचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

नदी की खुदाई कराकर नदी पर पत्थरों का पिचिंग लगाया जाये जिससे नदी पुल के बीच से, होकर चल सके जिससे ग्रामवासियो की उपजाऊ भूमि का कटाव भी रूक जायेगा।

मेन सड़क रणसूरा तिराहे से ग्राम मुकरपूर की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी सूचना लोक निर्माण विभाग हरिद्वार को पूर्व में दी गयी। उक्त मार्ग पर स्कूल स्कूल जाने वाले बच्चों को बहुत कठिनाई हो रही है। ग्राम प्रधान द्वारा मा० उपाध्यक्ष महोदय से सड़क बनवाये जाने हेतु अनुरोध किया गया।

लोक निर्माण विभाग, रूड़की द्वारा मेन रोड़ पर बनी पुलिया से पानी का बहाव उत्तर की ओर हो गया है, जिससे सड़क भी टूटने की कगार पर है, कई हजार भूमि उपजाऊ जलमग्न हो जाती है। महोदय से पुलिया बंद कराये जाने का अनुरोध किया गया ताकि कृषि भूमि व लादपुर गांव बाढ़ की चपेट में आने से बच सकें।

ग्राम रणसूरा में सिचाई विभाग द्वारा नाला बनाने की कृपा करें जिसकी लम्बाई 400 मी० है. बरसात मे गाँव में जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है।

ग्राम रणसूरा की पंचायत मुकरपूर मे इल्ताफ की दुकान से सार्वजनिक तालाब तक नाला बनाने का कष्ट करें, लम्बाई 300 मी० है गाँव के सामने पानी की कठिन समस्या है।

इन प्रस्तावों पर मा० उपाध्यक्ष महोदय द्वारा मौके पर उपस्थित आपदा प्रबन्धन अधिकारी, सिंचाई विभाग हरिद्वार को नदी की चैनलाइजेशन का कार्य के सम्बन्धित नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मा० उपाध्यक्ष महोदय से उक्त स्थलीय निरीक्षण उपरान्त निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये –

उन्होंने तहसील हरिद्वार/सहायक गन्ना आयुक्त को सोलानी नदी से हो रहे भूमि कटाव व फसल क्षति का आंकलन राजस्व व गन्ना विभाग टीम द्वारा संयुक्त रूप से करते हुए मुआवजा काश्तकारों को राज्य आपदा मोचन निधि के मानक अनुसार यथाशीघ्र दिया जाय।

उन्होंने सिंचाई विभाग, हरिद्वार /तहसील हरिद्वार / आपदा प्रबन्धन, हरिद्वार को क्षेत्र में सोलानी नदी से हो रहे भूमि कटाव व फसल क्षति की रोकथाम हेतु सिंचाई विभाग, हरिद्वार द्वारा नदी के चैनलाइजेशन के कार्य को शीर्ष प्राथमिकता में कार्य करें, ताकि काश्तकारों की कृषि भूमि व पुल की सुरक्षा हो सके।

उन्हेंाने लोक निर्माण विभाग, रुड़की को पुल के तटबंध एवं सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के दृष्टिगत चेतावनी बोर्ड स्थापित करने की नितान्त आवश्यकता है तथा ग्राम रणसूरा में जौरासी के पास सोलानी नदी पर बना हुआ पुल के तटबंध की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग, रुड़की द्वारा यथाशीघ्र किया जाय।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार द्वारा मेन सड़क रणसूरा तिराहे से ग्राम मुकरपूर की ओर जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क की यथाशीघ्र मरम्मत कर ली जाय।

विकासखण्ड बहादराबाद/सिंचाई विभाग, हरिद्वार को ग्राम रणसूरा में जलभराव के दृष्टिगत जल की समुचित निकासी हेतु 400 मी० नाला व मुकरपुर में इल्ताफ की दुकान से सार्वजनिक तालाब तक लगभग 300 मी० नाला बनाये जाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जाय।

मा० उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दीर्घकालिक उपाय के दृष्टिगत उक्त जलग्रहण क्षेत्र का ड्रेनेज प्लॉन तकनीकी विशेषज्ञ के सहयोग से बनाये जाने का सुझाव दिया गया तथा उक्त बिन्दुओं पर समयान्तर्गत विभागीय कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से शासन एवं स्वयं को अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

————