हरिद्वार ।जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आयुक्त, गढवाल मण्डल, पौडी द्वारा अपने आदेश संख्या-2179, दिनांक 12 अगस्त, 2024 के द्वारा अवगत कराया गया है कि विधान सभा भवन भराडीसैण (गैरसैण) में दिनांक 21 अगस्त, 2024 से तीन दिवसीय उत्तराखण्ड विधान सभा मानसून सत्र का आयोजन प्रस्तावित है। विधान सभा सत्र को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी चमोली द्वारा मजिस्ट्रेटो की मांग की गई है। अतः विधान सभा सत्र के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सत्र के सुचारू संचालन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद हरिद्वार से दीपेन्द्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी, लक्ष्मीराज चौहान विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी,

सुश्री युक्ता मिश्रा अपर उप जिलाधिकारी रूडकी, हरिहर उनियाल तहसीलदार, भगवानपुर को े मजिस्ट्रेट के रूप में विधान सभा भवन भराडीसैण (गैरसैण) में विधान सभा सत्र की अवधि हेतु तैनात किया गया है।

इस के अतिरिक्त यह भी अवगत कराया कि उपरोक्त अधिकारीगण उक्त तैनाती अवधि में जिलाधिकारी चमोली के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कार्य करेगें तथा दिनांक 20 अगस्त, 2024 को मय वाहन/चालक मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी योगदान आख्या जिलाधिकारी चमोली को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगें।

अतः आयुक्त महोदय गढवाल मण्डल, पौडी के आदेश संख्या-2179, दिनांक 12 अगस्त, 2024 के कम में उक्त सभी अधिकारियों को दिनांक 19-08-2024 की अपरान्ह मे अवमुक्त करते हुये निर्देशित किया जाता है कि वे दिनांक 20-08-2024 की पूर्वान्ह में अपनी योगदान आख्या जिलाधिकारी चमोली के समक्ष प्रस्तुत करते हुये उसकी सूचना से आयुक्त महोदय एवं इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करोगें।

————