आज दिनांक 13/8/24 को विकास खण्ड बेरीनाग के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल देवीनगर के छात्रों,विकास खण्ड बेरीनाग के समस्त कर्मचारी/अधिकारी , बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर,आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा मे माननीय विधायक जी गंगोलीहाट ,माननीय क्षेत्र प्रमुख बेरीनाग उपस्थित रहे।साथ ही ग्रामीणों को झंडे वितरण किए गए।