हरिद्वार,: अपने वेंडर्स एवं सप्लायर्स के साथ और बेहतर समन्वय के उद्देश्य से, बीएचईएल हरिद्वार में वेंडर मीट का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन का विषय था “फारवर्ड टूगेदर: अलाइनिंग वेंडर्स विद फ्यूचर बिजनेस प्रोजेक्शन एंड इवॉल्विंग रिक्वायरमेंट्स“। कार्यक्रम का उदघाटन बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने दीप प्रज्वलन के द्वारा किया ।

 

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने बीएचईएल की प्रगति में, वेंडर्स एवं सप्लायर्स की भूमिका को बेहद महत्‍वपूर्ण बताया । श्री मुरली ने कहा कि यह सम्मेलन, बीएचईएल एवं उसके वेंडर्स के बीच संबंधों को नया आयाम देने में मददगार होगा । इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाप्रबंधक (एमएम, पीपीएक्स-बीओआई) श्री एस. के. गुप्ता ने कहा कि अपने वेंडर्स के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किए बिना, कोई भी संस्थान आगे नहीं बढ़ सकता है ।

 

सम्मेलन के दौरान बीएचईएल के विजन, मिशन एवं वैल्यूज, हीप इकाई के संक्षिप्त परिचय तथा नए प्रोजेक्ट्स सहित विभिन्न विषयों पर, प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई । इसके अतिरिक्त हीप इकाई के विभिन्न उत्पादों एवं भविष्य में नए व्यावसायिक क्षेत्रों के बारे में जानकारी साझा की गई । कार्यक्रम में देश भर से 10 चुनिंदा वेंडर्स को, विभिन्न मापदंडों के आधार पर सम्मानित भी किया गया ।

 

सम्मेलन में कामकाज के दौरान सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों पर, वेंडर्स के साथ विचार-विमर्श किया गया । इस अवसर पर सभी महा प्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।