देहरादून । जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मानसून के दृष्टीगत जनपद में सघन डेंगू/मलेरिया नियंत्रण उपायों की समीक्षा करते हुए रेखीय विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू मलेरिया पर नियंत्रण हेतु क्रियाकलापों का प्रचार-प्रसार करते हुए जनमानस का सहयोेग लिया जाए।
जिलाधिकारी ने आयुक्त नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश को नगर निगम क्षेत्रों, प्रशासक नगर पालिका परिषद/ उपजिलाधिकारियों को नगर निकाय क्षेत्रों, जिला पंचायत एवं जिला पंचायती राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू मलेरिया के प्रसार को रोकने हेतु प्रभावी अभियान चलाने तथा जल भराव न होने देने हेतु ठोस कार्ययोजना के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आशाओं के माध्यम से घर-घर सर्वे कराने के साथ ही आशाओं को डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के संबंध में जनमानस को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद में अवस्थित सरकारी एवं निजी चिकित्यालयों का निरीक्षण करते हुए डेंगू से संबंधित उपचार की व्यवस्था, दवाई की उपलब्धता, सामान्य एवं आईसीयू बैड की स्थिति देखते हुए चिकित्यालयों को डेंगू के दृष्टिगत मानकों के अनुसार व्यवस्थाए बनाने हेतु निर्देशित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निगम, नगर निकाय, पंचायती राज, जिला पंचायत के अधिकारियों को डेंगू मलेरिया के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में लार्वा साइडिल का छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का निरीक्षण करते हुए स्कूलों में डेंगू नियंत्रण के उपाय हेतु निर्देशित करने को कहा । उन्होंने डेंगू नियंत्रण एवं बचाव तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु पिछले वर्ष की भांति कंट्रोल रूम सक्रिय रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त क्षेत्र आवंटित करते हुए जनपद स्तरिय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली सहित विद्युत, एमडीडीए, सिंचाई, लोनिवि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।