-शुभ्रा गुप्ता एवं देवयानी कौशिक ने जीता तीज क्वीन का खिताब
झंकार डांस एकेडमी की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन होटल ग्रैंड शिवा में हर्षोल्लास के साथ किया गया। ज्वालापुर शंकर आश्रम स्थित स्थानीय होटल में आयोजित तीज महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में तीज क्वीन मेहंदी एवं गीत संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन शानदार तरीके से किया गया। जिसमें महिलाओं के साथ-साथ डांस एकेडमी की छोटी बच्चियों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती उपमा मिश्र एवं अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता गुप्ता, आभा गुप्ता, राधा गर्ग, रितु अत्रे, जिनेश रोहिल्ला, रश्मि धीमान, मनीषा शर्मा, एवं शुभांगी कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रही। दो अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित तीज क्वीन प्रतियोगिता में पहले वर्ग में शुभ्रा गुप्ता और दूसरे वर्ग में देवयानी कौशिक ने तीज क्वीन का खिताब जीता। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम मे हर्षिता चौधरी ने प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। झंकार डांस एकेडमी की संस्थापिका अर्चना एव कथक नृत्य प्रशिक्षिका आचार्य स्वाति वर्मा ने इस अवसर पर सभी को तीज की बधाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अदिति, दीया, विंध्या, आर्ना, तनिष्का,अनुश्री, लक्षिता, आराध्या, खुशी, अदिति, अर्चना, स्वाति वर्मा आदि महिलाएं एवं बच्चियां बड़ी संख्या में शामिल रही। कार्यक्रम के अंत में अकादमी की संस्थापिका एवं संचालिका ने कार्यक्रम में शामिल सभी मुख्य अतिथियों एवं महिलाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार प्रकट किया।