हरिद्वार। नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती कुश्म चौहान द्वारा पुलिस विभाग हरिद्वार लोक निर्माण विभाग हरिद्वार, नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों के साथ आगामी कांवड यात्रा-2024 के दृष्टिगत माँ मनसा देवी पैदल मार्ग एवं उस पर आने वाले मार्गाे का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा नगर निगम हरिद्वार एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहाँ-जहाँ माँ मनसा देवी मार्ग पर अतिक्रमण हुआ है, उसे तुरन्त हटाया जाए तथा मों मनसा देवी मार्ग पर जो गलिया/रास्ते आते है उन रास्तों का भी स्थलीय निरीक्षण कराते हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये गये। नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि मॉ मनसा देवी मार्ग पर आने वाली गलियों एवं रास्तों की नालियों, सड़कों की समुचित साफ-सफाई कराई जाए। माँ मनसा देवी मार्ग पर सड़क के किनारे जो मलबा पड़ हुआ है उसका तत्काल निस्तारण किये जाने तथा वर्षा के दौरान मॉ मनसा देवी मार्ग पर मलबा न आये, के उपाय भी किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भारत माता मंदिर रोड़ पर जल संस्थान द्वारा पाईपलाईन बिछाने हेतु सड़क खोदी गई है, जिसकी तत्काल मरम्मत कराये जाने हेतु जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री सुरेश तोमर, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर श्री शान्तनु पाराशर एवं सहायक नगर आयुक्त श्री आर.के. दयाल उपस्थित रहें।

————