हरिद्वार। मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनर संतोष चमोला द्वारा मतदान कार्मिकों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
नोडल अधिकारी केएन तिवारी ने कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्वयं का दक्ष होना बहुत आवश्यक है। यदि व्यक्ति सौंपे गए कार्य में दक्ष होगा तो निश्चित ही मतदान प्रक्रिया को बिना गलती सम्पन्न कराना उतना ही सरल होगा। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को अपने-अपने दायित्वों को निर्वहन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से करने को कहा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हम निर्वाचन आयोग के अधीन रहकर कार्य कर रहे हैं, हमारे आचरण एवं कार्यशैली में शालीनता व पारदर्शिता परिलक्षित होनी चाहिए।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनरों संतोष चमोला ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही, विभिन्न प्रकार की पेपर सील, बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।