हरिद्वार। मंगलवार को नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय उद्देश्वर पब्लिक स्कूल में 77 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक कमल शर्मा, शैलजा शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरती गौतम के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। तत्पश्चात देश के अमर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा गीत , संगीत, नृत्य, नाटक आदि कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम को जारी रखते हुए अंतर सदनीय कार्यक्रमों के दौरान जहां एक ओर बच्चों द्वारा ‘सोशल मीडिया ‘के नकारात्मक एवं सकारात्मक दोनों ही पहलुओं को एक नाटक के माध्यम से दर्शाया वहीं दूसरी ओर भगत सिंह जी के क्रांतिकारी जीवन के मुख्य पहलुओं को दर्शाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु भगत एवं सुभाष सदन की तरफ से एक लघु नाटिका प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर मिसेज खान ,विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका श्रीमती बबीता शर्मा, श्री अशोक तिवारी जी, एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर भी उपस्थित रहे।