*शहीद दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार ने दी मौन श्रद्धांजलि*

हरिद्वार। शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर, बीएचईएल हरिद्वार के कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर, अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । आज सुबह ठीक 11 बजे सायरन के बजते ही, बीएचईएल हरिद्वार के हजारों कर्मचारियों ने, अपने-अपने कार्यस्थल पर खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी । वाहनों पर चल रहे कर्मचारियों ने भी, सायरन के बजते ही वाहन रोककर अपने-अपने स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री रंजन कुमार ने कहा कि गांधीजी ने अपनी दूरदर्शिता और अहिंसक नेतृत्व के द्वारा, आजादी की लड़ाई को नैतिक आधार प्रदान किया । उन्होंने बताया कि शहीद दिवस मनाने का उद्देश्य उन सभी वीरों को याद करना है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया । साथ ही यह दिन हमें एक मजबूत एवं बेहतर भारत के निर्माण की दिशा में, कार्य करने की भी प्रेरणा देता है ।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में महाप्रबंधकगण, डीआरओ, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि भी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *