धनोल्टी। भारी बारिश के कारण जंगल गदेरे (मौंड खाला) उफान पर आ गया। जिससे यहां स्थित अस्थायी पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील के सीतापुर क्षेत्र में घूमने आए करीब 40 से 50 पर्यटक फंस गए। रविवार शाम लगभग 5.30 बजे देहरादून के रायपुर से पर्यटक घूमने आए थे। गदेरा उफान पर आने और अस्थायी पुल क्षतिग्रस्त होने से सभी लोग फंस गए। एसडीआरएफ और पुलिस ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह गदेरे में रस्सी डालकर सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया।
प्रदेशभर में सोमवार से अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से राजमार्ग और संपर्क मार्ग बंद हो सकते हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में अल्मोड़ा में सबसे अधिक 24 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 137 फीसदी अधिक है। सबसे कम बारिश ऊधमसिंह नगर में हुई। जबकि, पूरे प्रदेश में 12.5 एमएम बारिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *