*जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में लगातार चलाए गए सर्च अभियान के बाद मिला लापता मृतक का शव*

*सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने दिए थे रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश, ड्रोन के माध्यम से मिला शव*

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को बीते 09 जनवरी को कुंड बैराज के समीप एक शव तैरने की सूचना प्राप्त हुई थी जो बैराज में जलस्तर बढ़ने पर दिखाई नहीं दे रहा था। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने तत्काल सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। निरंतर चलाए गए इस अभियान के बाद आज प्रशासन की स्थानीय रेस्क्यू टीम को उक्त शव प्राप्त हुआ है।

जिलाधिकारी के निर्देशन के बाद जिला आपताकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा डीडीआरएफ टीम ऊखीमठ, पुलिस, एसडीआरएफ को मौके के लिए रवाना किया गया। लगातार चलाए गए इस अभियान के बाद आज ड्रोन के माध्यम से शव को कुंड बैराज से रैस्क्यू कर लिया गया है।

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि उक्त बॉडी को कुंड बैराज से रैस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से सर्च अभियान चलाया जा रहा था। बताया कि लगातार चलाए गए इस अभियान के बाद आज ड्रोन के माध्यम से शव को कुंड बैराज से रेस्क्यू कर लिया गया है। मृतक के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान राहुल अवस्थी पुत्र टीका प्रसाद अवस्थी, उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है, जो लम्बगोण्डी ल्वारा, थाना गुप्तकाशी का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *