हरिद्वार ।  जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आज दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को जनपद के अन्तर्गत न्याय पंचायत, विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्र पर खेल महाकुम्भ 2025 के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली खेल कूद प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में विभिन्न स्तरों पर गठित आयोजन समितियों एवं जनपद स्तर पर सहयोग हेतु घटक विभागों की बैठक आयोजित की गई।

जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि पूर्व में यह प्रतियोगिता न्याय पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही थी। इस वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उक्त प्रतियोगिता से जोड़ते हुए युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं राज्य को खेल भूमि बनाने के उद्देश्य से स्थानीय जनप्रतिनिधि खेल प्रतियोगिता, विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी, सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी तथा मुख्यमंत्री चैम्पियशिप ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली न्याय पंचायत, विधानसभा, संसदीय क्षेत्र को क्रमशः उक्त ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी। राष्ट्रीय स्तर के रिकॉर्ड को तोड़ने पर सरकार द्वारा 01 लाख रू० का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। उत्तराखण्ड को 08 संसदीय क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसमें 02 संसदीय क्षेत्र (लोकसभा व राज्यसभा) जनपद हरिद्वार को मिलें हैं, जिनकी प्रतियोगिताएं जनपद स्तर पर की जाएंगी।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को खेलों की तैयारियां पूर्ण करते हुए खेल महाकुम्भ की विभिन्न प्रतियोगिताओं को कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा सभी आयोजन समितियों से निष्पक्ष एवं हरित खेल कराने का आह्वान किया है तथा खिलाड़ियों एवं आयोजकों से आयोजन पूर्व स्वच्छता शपथ एवं श्रमदान किए जाने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को अच्छी भोजन व्यवस्था, आवासीय व्यवस्था तथा खेल वातावरण में खेल कराने के निर्देश भी दिए गए। स्वास्थ्य विभाग, पेयजल व्यवस्था एवं सफाई से सम्बन्धित विभागों को प्रत्येक प्रतियोगिता स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु भी निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार, जिला क्रीड़ाधिकारी हरिद्वार, जिला पंचायत राज अधिकारी हरिद्वार, मुख्य शिक्षाधिकारी हरिद्वार, जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार, पुलिस विभाग तथा समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार उपस्थित रहे, ऑनलाईन के माध्यम से समस्त खण्ड विकास अधिकारी हरिद्वार, समस्त उपजिलाधिकारी हरिद्वार, समस्त खण्ड शिक्षाधिकार हरिद्वार, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार, रुड़की एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *