*रुद्रप्रयाग में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम*
**स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एवं उद्यमिता प्रशिक्षण जोरों पर**
स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा जिले की महिलाओं को स्वावलंबी और उद्यमी बनाने के उद्देश्य से 35 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 11 नवंबर 2025 से शुरू हुआ था और 15 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
आज प्रशिक्षण का 22वाँ दिन है। जिले के तीनों विकासखंडों (ऊखीमठ, जखोली एवं अगस्त्यमुनि) से चयनित 30 महिला प्रशिक्षणार्थी इस बैच में भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण में केवल ब्यूटी पार्लर की तकनीकी जानकारी ही नहीं, बल्कि स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोलने हेतु पूरी व्यवसायिक योजना बनाने पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है।
संस्थान के निदेशक श्री किशन सिंह रावत द्वारा बैंक लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और यह बता रहे हैं कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ये महिलाएँ किस प्रकार अपना व्यवसाय शुरू कर उसे आगे बढ़ा सकती हैं साथ ही आर-सेटी के प्रशिक्षक श्री भूपेन्द्र रावत द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मार्केटिंग मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना, मार्केट सर्वे, वस्तु की लागत निकालना, कार्यशील पूंजी (वर्किंग कैपिटल), स्थायी संपत्ति (फिक्स्ड एसेट), मार्केटिंग मैनेजमेंट एवं डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ब्यूटी पार्लर की तकनीकी ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर नीलम रावत द्वारा दी जा रही है। अब तक फेशियल, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, मैनीक्योर, पेडीक्योर, मेकअप, हेयर कटिंग तथा विभिन्न हेयर स्टाइल आदि पर गहन प्रैक्टिकल प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। आने वाले दिनों में एडवांस मेकअप और ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट पर फोकस रहेगा।
आर-सेटी निदेशक श्री किशन सिंह रावत ने बताया कि “हमारा उद्देश्य केवल सर्टिफिकेट बाँटना नहीं, बल्कि हर प्रशिक्षणार्थी को अपना स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए पूरी तरह सक्षम बनाना है। इसलिए तकनीकी कौशल के साथ-साथ बैंकिंग और मार्केटिंग का पूरा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि ये महिलाएँ आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें।”
प्रशिक्षण में शामिल महिलाएँ बेहद उत्साहित हैं और कहती हैं कि उन्हें पहली बार इतने विस्तार से व्यवसाय चलाने की पूरी जानकारी मिल रही है। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को सरकार मान्य प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
आर-सेटी रुद्रप्रयाग द्वारा इस प्रकार के कौशल एवं उद्यमिता प्रशिक्षण निरंतर चलाए जा रहे हैं, जिससे जिले में महिलाओं व पुरुषों का सशक्तिकरण एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है।