*ऋषिकुल विश्वविद्यालय में सज गया स्थानीय उत्पादों का बाजार*
*9 नवंबर तक प्रतिदिन 3 बजे से 5 बजे तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम*
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने एवं उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य स्थापना के रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविधालय में 3 नवम्बर से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों से संबंधित स्टॉल्स लगाई गई हैं। कोई भी व्यक्ति स्टॉल पर आकर सामान खरीद सकता, इसके साथ ही विभिन्न विभागों की स्टॉल्स भी लगाई गई हैं और कोई भी व्यक्ति संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी भी ले सकता।
ऋषिकुल ऑडोटोरियम में अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। 
उन्होंने सभी से स्वदेशी वस्तुओं विशेषकर स्थानीय वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की।