अरविंद केजरीवाल हैदराबाद में तेलंगाना के सीएम केसीआर से मिलने पहुंच गए हैं। केजरीवाल इस मुलाकात में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगेंगे। दिल्ली के सीएम अध्यादेश को रोकने के लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

हैदराबाद में केसीआर के साथ इस मुलाकात में केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा, जिसपर केसीआर ने साथ देने की बात कही। बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को न्याय दिलाने के लिए केसीआर और उनकी सरकार हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दिल्ली के बारे में नहीं है, बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने के बारे में भी है।

दिल्ली के सीएम अध्यादेश को रोकने के लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बता दें कि इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद हैं।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल इससे पहले राकांपा प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर चुके हैं। केजरीवाल ने सभी नेताओं से केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ साथ देने की मांग की है।