देश की 41 निर्माणीयों के द्वारा इनमें आज की तारीख में कार्यरत 60000 कर्मचारियों ने मैं के आदेश अनुसार ऑप्शन फॉर्म प्रशासन को दिये जो प्रशासन के द्वारा रक्षा सचिव तक जाएंगे की हम कर्मचारी रक्षा मंत्रलय में भारती हुऎ थे और रक्षा मंत्रलय से ही सेवा निवृत्त होना चाहते हैं हमारे साथ कोई छेदखानी ना की जाए और जितना भी उत्पादन तय किया जाएगा उस हम अपनी क्षमता के अनुसार हर सल के उत्पादन लक्ष्या को पुरा करने की कोशिश करेेंगे आईएस तरह से चारों महासनग द्वारा विरोध सप्तह और विरोध माह मनाया गया जिसमें काले बिल्ले पहनकर नारेबाजी के साथ पंप्लेट बाटें।

आज सबने सरकारी ऑप्शन फॉर्म भरकर प्रशासन को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *