1000 करोड़ की लागत से बनेगा विश्व सनातन महापीठ

विश्व सनातन पीठ में होगा शिक्षा, सेवा और साधना का संगम-राम विशाल दास

हरिद्वार। तीर्थ सेवा न्यास के तत्वावधान में बनने वाले विश्व सनातन महापीठ के उद्घोषणा एवं भव्य शिला पूजन समारोह का आयोजन 21 नवम्बर को किया जाएगा। प्रैस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए तीर्थ सेवा न्यास के संरक्षक परमाध्यक्ष बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि विश्व सनातन महापीठ की प्रारंभिक अनुमानित लागत 500 करोड़ आंकी गई थी। किंतु बढ़ती परिकल्पना, दिव्य भव्यता और व्यापक संरचना को ध्यान में रखते हुए अब इसे 1000 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।

बाबा हठयोगी ने कहा कि विश्व सनातन महापीठ केवल पत्थर और संरचना का प्रकल्प नहीं, यह भारत की आत्मा का पुनरुत्थान है। यहां से धर्म, सत्य और करुणा की ज्योति विश्व को आलोकित करेगी और भारत के वैदिक तेज का पुनर्जन्म होगा। यह इस युग का सबसे विशाल, पवित्र और युगप्रेरक धार्मिक सांस्कृतिक महाप्रकल्प बनेगा। उन्होंने कहा कि विश्व सनातन महापीठ केवल एक स्थापत्य नहीं, बल्कि धर्म, शिक्षा और मानवता के पुनर्जागरण का केंद्र होगा, जहां से विश्व को एक बार पुनः वैदिक ज्ञान, संस्कृति और एकात्मता का संदेश मिलेगा।

तीर्थ सेवा न्यास के अध्यक्ष तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज ने कहा कि महापीठ से एक विश्व, एक धर्म, एक ध्वज, एक ग्रंथ, एक विधान का आदर्श स्वप्न साकार होगा। यहां शिक्षा, सेवा और साधना का संगम होगा, जो आने वाले युगों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

डा.गौतम खट्टर ने कहा कि विश्व सनातन महापीठ भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केंद्र बिंदु होगा। यह न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि वैज्ञानिक और सामाजिक दृष्टि से भी मानवता के उत्थान का अद्वितीय केंद्र बनेगा।

महामन्त्री महन्त ओमदास एवं राष्ट्रीय समन्वयक शिशिर चौधरी ने कहा कि यह प्रकल्प सनातन एकता का प्रतीक है। भारत के सभी मत, पंथ, संप्रदाय और परंपराएं यहां एक सूत्र में बंधकर विश्व के लिए आदर्श प्रस्तुत करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *