जनपद में 210 स्थानों में अलाव जलाये जाने की व्यवस्था के साथ ही निरन्तर किया जा रहा है कम्बलों का वितरण                                          हरिद्वार: जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील, हरिद्वार में-बी०एच०ई०एल० तिराहा, बहादराबाद, बस स्टैण्ड, (काली मंदिर) तहसील लक्सर में- रायसी, गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, शेखपुरी, तहसील परिसर, तहसील भगवानपुर में- निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन तेज्जूपुर, महाड़ी वाला चौक लकेंशवरी, चुड़ामणि मंदिर, निकट सरकारी ट्यूबवेल रायपुर, नगर निगम हरिद्वार में-ऋषिकुल चौक बस स्टेशन, बस स्टेशन हरिद्वार, रेलवे स्टेशन, शिव मूर्ति, पोस्ट आफिस, चण्डीघाट चौराहा, भीमगौडा बैरियर, ललतारा पुल, सुभाषघाट, मंसा देवी उडन खटोला, हर की पैड़ी, हाथीपुल, हाथीपुल रैन बसेरा महिला, पुरूषार्थी मार्केट, नाई घाट, सुभाष घाट, मालवीय द्वीप, चन्द्रचार्य चौक, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, कटहरा, जटवाड़ा पुल, हरिलोक कालोनी, आर्य नगर चौक, बंगाली कालोनी, झंडा चौक, देश रक्षक चौक,सतीघाट, सिंहद्वार कनखल, नगर निगम रूड़की में- मलकपुर चुंगी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रुड़की टॉकिज नगर निगम रैन बसेरा, नगर निगम कार्यालय, आदर्श नगर चौधरी चरण सिंह द्वार, प्रदीप बत्रा जी कार्यालय वार्ड 40, कलियर अडडा, भगत सिंह चौक, नहर पुल हाइडिल, अग्रवाल धर्मशाला, गणेशपुर पुल, चन्द्रपुरी, रिक्शा स्टेड, कुष्ठ आश्रम, पैट्रोल पंप चावमंडी, तहसील कार्यालय, लेबर चौक रामनगर, विश्वकर्मा चौक, पुरानी तहसील, राधा कृष्ण मंदिर, मछली चौक, त्यागी डेरी साउथ सिविल लाइन, इमली रोड टोनी पार्षद के सामने, एस०डी०एम० कार्यालय, पण बाबा, अम्बर तालाब पश्चिमी , सोलानी पार्क, कृष्ण नगर गली नं0-20. पी.एस०पी० देहात कार्यालय, अनुप राणा कार्यालय, बाढ़ी के कार्यालय, मिलन पान भण्डार, वार्ड नं0-20 संजय कश्यप, वार्ड नं०-24 सोनू कश्यप, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में-खेल महाकुम्भ मैरियर नं0-6. टिहरी विस्थापित कॉलोनी, राम मन्दिर, पानी की टंकी, सुभाषनगर, चिन्नमय डिग्री कॉलेज के सामने, पेन्टागन मॉल के पास, नगर पालिका परिषद मंगलौर में- नगर पालिका चौक, रोडवेज बस अड्डा, मेन बाजार हनुमान चौक, हैदरी चौक, किला अयूब बग्गी के पास, जी०टी० रोड जैन स्तम्भ मंगलौर, जी०टी० रोड पंजाब नेशनल बैंक के पास मंगलौर, कपूर हास्पिटल के पास, बीज गोदाम मंगलौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगलौर, हजरत शाह विलायत गंगलीर, पंडित आलोक शर्मा के सामने मंगलौर, शिव चौक मंगलौर, जींवरो वाला मंदिर मंगलौर, धोबियों वाली पुलिया मलकपुर, मीर हसन के घर के पास।

नगर पालिका परिषद लक्सर में-रुड़की हरिद्वार रोडवेज बस स्टैण्ड/शिव चौक, लक्सर, रेलवे स्टेशन लक्सर, रैन बसेरा न०पा0 लक्सर, रॉयल पैलेस के सामने पुलिस चौकी मेन, बाजार लक्सर, अम्बेडकर मूर्ति हरिद्वार रोड, रेलवे फाटक लक्सरी, पुल के नीचे गोर्धनपुर रोड लक्सर, नरोजपुर पुलिया सीमती के पास चौराहे पर, रेलवे पैदल पुल के पास वार्ड नं0 2. सीमली, लकसर रेलवे रोड शिवपुरी चर्च के पास, प्राचीन शिव मंदिर शिवपुरी नगर पालिका पार्क पुल के नीचे गोर्धनपुर रोड, साई मंदिर सोसाइटी रोड निकट रेलवे लाईन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लकसर, तहसील गेट के सामने लकसर, कार्यालय नगर पालिका परिषद लक्सर के सामने भूमिया खेडा मंदिर पर, जीवर बस्ती सामुदायिक शौचालय के पास, सीमली, पुरकाजी बस अडडा गोर्धनपुर रोड लकसर, कार्यालय फायर ब्रिगेड, लकसर, बालावाली तिराहा लकसर, मिहिर भोज मूर्ति के पास आदित्य क्लीनिक, गन्ना समिति लकसर गेट, उपजिलाधिकारी आवास लकसर, तहसीलदार आवास, लक्सरी, मेरठ अस्पताल के पास, मा0 विधायक खानपुर कार्यालय, तहसील गेट रायसी, कब्रिस्तान के पास लक्सरी, लक्सरी पुलिया रेलवे रोड, गंगा टेन्ट हाउस के पास, पीर के पास, दुर्गा मन्दिर के पास, नन्दवाटिका के सामने, शुगर मिल गेट के पास, अम्बेडकर पार्क, थाना कोतवाली लक्सर, नगर पंचायत भगवानपुर में- मस्जिद के पास बस स्टेण्ड, इमली रोड सरस्वती स्कूल के पास सिकरौडा रोड मनोकामना देवी मन्दिर के सामने पुडियाला चौक, मैन बाजार पंचायत घर के समीप, सुमित्रा काम्पलेक्स के पास, खानपुर में खेडे के पास तहसील गेट के सामने, खानपुर चौक पुल के नीचे, नगर चंचायत झबरेड़ा में- अमर जवान चौक, रविदास मन्दिर जटोल रोड जोध सिंह की दुकान के पास, राधेश्याम चक्की के पास इकबालपुर रोड, शिव मन्दिर/सेवा भारती के पास, इकबालपुर रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने, पशुचिकित्सालय, शिव मन्दिर कुम्हारान, पुराना बाजार पवन बाबा जी की दुकान के पास, छावनी चौक, वाल्मिकी बस्ती में बारात घर के पास, नगर पंचायत लण्डौरा में- बस स्टैण्ड, लण्डौरा, गाधारोना रोड की पुलिया, शिकारपुर पुलिया पर बस स्टैण्ड के पास, याकूब झक्की की दुकान के पास चौक पर, रुड़की मार्ग पर पम्प के सामने, लक्सर मार्ग पर पप्पू की चक्की के पास, शनिदेव मन्दिर बस स्टैण्ड, जावेद मेडिकल के पास, ग्रामीण बैंक के सामने, अम्बेडकर मूर्ति चौक पर, पंजाब बैंक के सामने, बिजलीघर के पास, पुलिस चौकी चौक, दिलशाद की दुकान के पास, लक्सर मार्ग पर मुखिया की दुकान के पास, मंगलौर रोड पर पार्क के सामने, गुज्जरवाडा चौक पर, लक्सर मार्ग पर रविदास मंदिर के पास।

नगर पंचायत पिरान कलियर में-पीपल चौक, फववारा चौक, रैन बसेरा, नवाब बाजार, दरगाह मेन गेट, स्वास्थ्य केन्द्र के पास, पार्किंग के पास, हज हाउस, तालाब के पास, पानी टंकी चौक के पास, नौशाद की दुकान के पास, शानु मशीन के सामने, आशियाना होटल के सामने, इमाम साहब दरगाह, साबरी गेस्ट हाउस, किल-किली दरगाह, अब्दाल शाह दरगाह, नगर पंचायत इमली खेड़ा में- सैनी चौक, पुराना ऑटो स्टैण्ड, फॉनिक्स चौक, जीत मेडिकल के समीप, नगर पंचायत ढण्ढेरा में- शिवचौक (बुचडी फाटक), लेबर चौक, ढण्डेरा फाटक, प्राचीन शिव मन्दिर, नगर पंचायत पाडली गुर्जर में- वाल्मिकी चौक पनियाला चन्दापुर, चौक बाजार पनियाला चन्दापुर, शक्ति विहार, अम्बेडकर पार्क, रेलवे अण्डर पास शक्ति विहार, नैशनल हाईवे के पास, पनियाला चंदापुर, कुय्यावाली के पास तेल्लीवाला, नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में- अलीपुर चौक, हनुमान चौक, ढाब वाली मस्जिद, खारा कुआं, ईदगाह, साबर अली मस्जिद, ईस्माईलपुर चौक, नगर पंचायत रामपुर में- सालियर बडा कुआं, जवाईपुरा रामपुर, ग्रीन पार्क कॉलोनी, सालियर अम्बेडकर नगर, रामपुर डाडी आदि में ठंड से बचाव हेतु इन 210 स्थानों में अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा कंबलो का वितरण निरंतर किया जा रहा है।

ठंड को देखते हुए जनपद में 10 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वर्तमान में शीत लहरी को देखते हुये ठण्ड से बचाव के लिये निराश्रित व बेसहारा लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये तथा अगर कोई खुले में रह रहा है, तो उसे तुरन्त रैन बसेरों में भेजा जाये। जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।