धूमधाम से मनाया जाएगा निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का अवतरण दिवस व सन्यास दीक्षा समारोह
हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का 47वां अवतरण दिवस और तृतीय सन्यास दीक्षा समारोह 1 जनवरी को श्री दक्षिण काली मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। 31 दिसम्बर से शुरू होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गंुरमीत सिंह भी भाग लेंगे। इस दौरान भगवान शंकर और मां काली का अभिषेक व पूजन, गंगा पूजन, भजन संध्या, आरती, दीपदान, सामूहिक भोजन प्रसाद आदि कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि उनके पूज्य गुरूदेव शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष, राजनेता, वरिष्ठ अधिकारी व देश विदेश से श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर की सांय भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध भोजपुरी स्टार व गायक पवन सिंह व उनकी टीम माई के भजन प्रस्तुत करेगी। 1 जनवरी को प्रातः वयोवृद्ध संत राधे बाबा के सानिध्य में महादेव और मां काली का अभिषेक और पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात संत महापुरूषों द्वारा आशीर्वचन एवं विशिष्टजनों का आध्यात्मिक उद्बोधन होगा। दोपहर में माई बाबा का सामूहिक भोजन प्रसाद वितरण होगा। जिसमें 50 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गयी है। शाम को श्री दक्षिण काली घाट पर भजन संध्या के पश्चात 5100 दीयों का दीपदान किया जाएगा। इस दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने सभी श्रद्धालु भक्तों से कार्यक्रमों में भाग लेने और प्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया।