हरिद्वार । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा करीब 40 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें 17 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के प्रभावी निस्तारण एवं सुनवाई हेतु मोबाइल पर आने वाली सभी फोन कॉल्स को रिसीव किया जाये और यदि किसी कारणवश कॉल रिसीव करने में असमर्थ हों तो बाद में अवश्य कॉल की जाये। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता की लेखपालों के पास जल भराव की समस्या एवं जानकारी से सम्बन्धित चुनिन्दा फोन कॉल्स न आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी लेखपालों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बने रहने तथा पल-पल की खबर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, ग्राम समाज की कहॉ-कहॉ कितनी है भूमि है और कितनी भूमि पर अतिक्रमण है तथा कितनी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया, सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश लेखपालों को दिये। उन्होंने सभी लेखपालों को निष्पक्षता के सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में मंगल सिंह ने मौजा डालुवाल केला के रास्ते को बन्द करने के सम्बन्ध, सुबोध कुमार ग्राम घिस्सुपुरा ने कि चौकी इंचार्ज फेरूपुर में मनमानी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज की, सुबोध कुमार निवसी घिस्सुपुरा पो0 धनपुरा ने ग्राम घिस्सुपुरा के मौजा कहड़ा मीट के कराबार के संचालन बन्द किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज की, अरविन्द कपिल बहादराबाद ने भूमि की पैमाईश के सम्बन्ध में, संजय कुमार निवासी फेरूपुर ने जोहड़ की भूमि पर किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी। कृष्ण मुरारी निवासी न्यु धीरवाली ने गृहकर खाता रू0 150 चाकलान कॉलोनी के नमांत्रण पर आपत्ति दर्ज करायी। सुधा देवी निवासी जटवाडा पुल ज्वालापुर ने वेतन के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी। प्रधान पीतपुर राकेश कुमार ने ग्राम पीतपुर के मुख्य सड़क को चौडीकरण कराने की मांग की, सुधा देवी निवासी पुल जटवाड़ा घास मण्डी ज्वालापुर हरिद्वार ने तहसील परिसर में पिछले पच्चीस वर्षों से पीआरडी के माध्य से सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य कर ही हँू उपस्थिति पंजिका में उनकी उपस्थिति नही करायी जाती एवं न ही पीआरडी की तर्ज पर मासिक वेतन दिया जाता है। उनका पुत्र भी पिछले दस वर्षों से कार्यरत है उसे भी कोई भी वेतन या मेहनताना नही दिया जा रहा है की शिकायत दर्ज करायी। प्रियंका निवासी बद्रीवाला की धर्मशाला सब्जी मण्डी मौहल्ला रामघाट ने परिवार की निम्न आय स्तर तथा जन्म से दिव्यांग पुत्र की परवरिश हेतु अन्तोदय श्रेणी का राशन कार्ड बनाये जाने की मांग की। राकेश चौहान निवारी कीरपुर भगवानपुर ने वर्ष 2012 से समाज कल्याण विभाग से अवैध रूप से वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करायी जा रही है। देशराज निवासी छागा कचरी भगवानपुर ने सिंचाई विभाग हरिद्वार से भुगतान कराने की मांग की है।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।