*कोतवाली रानीपुर*
*आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ पीस मीटिंग का आयोजन*
आज दिनांक 04.07.2025 को आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत पंचपुरी स्थित बडकली स्कूल, गण संख्या-02 रानीपुर क्षेत्र में एक शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में ग्राम गढ़, मीरपुर, राजपुर, पूरनपुर आदि क्षेत्रों के मौजिज व्यक्तियों, सम्भ्रांत नागरिकों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों सहित चौकी प्रभारी सुमननगर उ0नि0 अर्जुन कुमार भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर द्वारा सभी उपस्थितजनों को मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में मनाने की अपील की गई।
साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी से अपेक्षा की गई कि वे पर्व को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
इसके अतिरिक्त, ताजिया जुलूसों को पूर्व निर्धारित मार्गों से निकालने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय या भ्रामक गतिविधि से बचने हेतु सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई।