पिथौरागढ़ ।   जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़(प.) विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में एक बैठक जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत 2025 की तैयारियों को लेकर विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (प.) विनोद गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को सफल एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से संपादन हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर का सोमवार को प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में मुख्य कृषि अधिकारी /प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अमरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार संबंधित नोडल, आरओ, एआरओ नामांकन पत्रों की प्राप्ति से लेकर नामांकन पत्रों की जांच, नामांकन पत्र की वापसी, निर्वाचन प्रतीक आवंटन, मतदान एवं मतगणना की समाप्ति तक सभी कार्यों को गंभीरता से ले। लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों के अभिलेखों की बरकी से अध्ययन करने की जरूरत होगी क्या संबंधित प्रत्याशी राज्य निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप उनके अभिलेख है या नहीं, साथ ही चुनाव प्रक्रिया मैं चिन्हित किए गए स्थलों का समुचित व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण पहले ही कर दे। ताकि समय रहते हुए छोटी-छोटी व्यवस्थाओं को पूर्ण करते हुए जनपद में त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी ने सभी नोडल अधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेते हुए त्रिस्तरीय चुनाव 2025 को सफलतापूर्वक, निर्विघ्न सम्पन्न कराने के भी निर्देश दिए।

बता दें कि जनपद के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचन हेतु प्रथम चरण में विकास खण्ड धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, एवं कनालीछीना में नामांकन दिनांक 02 जुलाई से 05 जुलाई 2025 पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 07 जुलाई 2025 से 09 जुलाई 2025 तक पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम वापसी हेतु 10 जुलाई से 11जुलाई 2025 तक पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक, निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि 14 जुलाई 2025, पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान की तिथि 24 जुलाई 2025, पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक एवं मतगणना एवं परिणाम 31 जुलाई 2025, पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक।इसी प्रकार द्वितीय चरण में विकासखंड विण, मूनाकोट, बेरीनाग एवं गंगोलीहाट में नामांकन दिनांक 02 जुलाई से 05 जुलाई 2025 पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 07 जुलाई 2025 से 09 जुलाई 2025 तक पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम वापसी हेतु 10 जुलाई से11जुलाई 2025 तक पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक, निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि 18 जुलाई 2025, पूर्वाह्न08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान की तिथि 28 जुलाई 2025, पूर्वाह्न 08:00 बजेसे अपराह्न 05:00 बजे तक एवं मतगणना एवं परिणाम 31 जुलाई 2025, पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जाएगी।

इस दौरान परियोजना निदेशक/ निर्वाचन अधिकारी आदर्श आचासंहिता आशीष पुनेठा, उप जिला अधिकारी यशवीर सिंह, नोडल अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी के अलावा अन्य आरओ /एआरओ ऑनलाइन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *